Tuesday, 2 July 2013

11वीं क्लास की एडमिशन: पहली मेरिट लिस्ट में 11800 स्टूडेंट्स को सीट अलॉट

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 02nd July:--चंडीगढ़. के 39 गवर्नमेंट स्कूलों में 11वीं क्लास की 12700 सीटों पर एडमिशन के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने वेबसाइट पर पहली काउंसिलिंग की मेरिट लिस्ट सोमवार को सुबह जारी कर दी। एडमिशन को-ऑर्डिनेटर सुनील बेदी के मुताबिक पहली काउंसिलिंग में 11800 स्टूडेंट्स को सीट अलॉट कर दी गई है, जबकि 15500 एप्लीकेशन जमा करवाए गए थे। 

सीट पाने से महरूम रह गए 3700 स्टूडेंट्स दूसरी काउंसिलिंग में दाखिले के लिए एप्लाई करेंगे। सीट पा चुके स्टूडेंट्स को मंगलवार और बुधवार (2 और 3 जुलाई) को संबंधित स्कूलों में सुबह 9 बजे से फीस जमा करा सकेंगे।पहली काउंसिलिंग में सीट पाने वाले स्टूडेंट्स की क्लासेज उनके स्कूलों में 4 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

24 को दूसरी कट ऑफ लिस्ट: पहली लिस्ट में सीट हासिल न कर पाने वाले स्टूडेंट्स, स्ट्रीम और स्कूल चेंज कराने के इच्छुक स्टूडेंट्स दूसरी काउंसिलिंग के लिए एप्लाई कर सकेंगे। 6 स्कूलों गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-10, 20, 28, 37, 46, मॉडर्न कॉम्प्लेक्स से मुफ्त फॉर्म ले सकते हैं। एडमिशन को-ऑर्डिनेटर विनय सूद ने बताया कि स्टूडेंट्स 16 से 18 जुलाई तक एप्लाई कर सकते हैं। 24 जुलाई को दूसरी काउंसिलिंग की सीट अलॉटमेंट लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। छूटे स्टूडेंट्स भी 130 रुपए में प्रॉस्पेक्टस लेकर या ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर एप्लाई कर सकेंगे।

स्कूलों में खाली सीटों की स्थिति 15 जुलाई दोपहर 3 बजे तक साफ हो जाएगी। 16 को दूसरी काउंसिलिंग की शुरुआत के पहले 15 को ही डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर सीटों का स्टेटस अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं, इस बार कट ऑफ लिस्ट में सीजीपीए में खास अंतर नहीं है। 10 सीजीपीए पाने वालों ने ही टॉप के स्कूलों में कब्जा किया है। जीएमएसएसएस -35 में 10 सीजीपीए वाले 128 स्टूडेंट्स, जीएमएसएसएस-16 में 120 स्टूडेंट्स, जीएमएसएसएस मनीमाजरा कॉम्प्लेक्स में 88 स्टूडेंट्स 10 सीजीपीए वाले हैं।

 

No comments:

Post a Comment