पंजाब के 500 डाक्टरों के अकस्मात तबादले से पंजाब के सरकारी डाक्टरों में काफी रोष पाया जा रहा है और इसे राजनैतिक बदले के भावना से लिया गया कदम बताया गया है । डाक्टरों का गुस्सा इस कदर बाद चूका है के उन्होंने हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है । इसी मामले पर अपनी सफाई देने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल ने आज देर शाम पंजाब भवन चंडीगढ़ में एक पत्रकारवार्ता की और इस मामले में अपनी सफाई दी ।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल ने बताया के हमने सिर्फ उन डाक्टरों के तबादले किये हैं जो किसी दुसरे हस्पताल में भी काम कर रहे हैंया जिनकी पत्नी या पति या औलाद कोई क्लिनिक चला रहें हैं । इसका कारण यह है के वह अपनी सरकारी ड्यूटी से अनुपस्थित रह कर अपने रिश्तेदारों के प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों को देखते हैं । और दूसरा कारण है के कई जगहों पर ज़रुरत से ज्यादा डाक्टर हैं और कई जगह पर डाक्टर है ही नहीं । इसलिए हमने डाक्टरों को ज्यादा गिनती वाली जगहों से कम गिनती वाली जगहों पर भेजा है । पर इन तबादलों में यह ध्यान रखा है के डाक्टरों को नजदीकी जगहों पर ट्रांसफर किया जाय । इसके इलावा हम 500 डाक्टरों की नईं भारती कर रहे है जिसमे से 300 डाक्टर रखे जा चुके हैं । डाक्टरों को यदि कोई मुश्किल जा परेशानी है तो हम उसका हल करने को तैयार हैं बशर्ते परेशानी असलियत में हो ।
बाईट- मदन मोहन मित्तल स्वास्थ्य मंत्री पंजाब
No comments:
Post a Comment