By 121 News
Chandigarh, June 12, 2023:- सॉलिड वेस्ट प्लांट लगाए जाने को लेकर चंडीगढ़ प्रशासक और चंडीगढ़ नगर निगम पार्षदों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक के दौरान किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पायी है।प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने निगम पार्षदों और आलाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि प्लांट तो लग कर ही रहेगा अलबता पार्षद इस पर गौर फरमायें की इसे कैसे सेटअप किया जा सकता है । बैठक के दौरान भाजपा, कांग्रेस और आप पार्षदों ने अपने अपने विचार पेश करते हुए शहरवासियों खासकर डडूमाजरा निवासियों को पेश आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की ।
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम लोग डेवलपमेंट के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके साथ हमें क्षेत्र निवासियों को इसके लगने से होने वाली समस्याओं पर भी गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ही डडूमाजरा निवासी विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं। दूसरा एंट्री पॉइंट होने के चलते बहार से आने वाले लोगों को गन्दी स्मेल और गंदगी के पहाड़ का सामना करना पड़ता है।इसलिए हमें चाहिए कि सड़क से 300 मीटर अंदर की तरफ एन-चो के नजदीक प्लांट लग जाये तो किसी को भी आपत्ति नहीं होगी। बल्कि किसी को भी इसकी स्मेल से दो चार नहीं होने पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment