By 121 News
Chandigarh March 31, 2021:- एक्सॉनमोबिल लूब्रीकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज बताया कि उसने यात्री वाहनों (पीवी)के आ फटरमार्केट बिजनेस के लिए लूब्रीकेंट की आपूर्ति के लिए निसान मोटर इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक्सॉनमोबिल अप्रैल 2021 से निसान इंडिया को इंजन ऑइल की विस्तृत रेंज की आपूर्ति करेगी। ये इंजन ऑइल भारत के बीएस-VI मानकों के उपयुक्त है। इसके साथ ही पुरानी पीढ़ी के बीएस-VI या बीएस-III निसान यात्री वाहनों के साथ भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस साझेदारी से निसान कार मालिकों को अडवांस लूब्रीकेंट टैक्नोलॉजी हासिल होगी। इस इंजन ऑइल से बेहतरीन विश्वनीय प्रदर्शन हासिल करने के साथ-साथ ईंधन की बचत भी होगी।
निसान मोटर इंडिया के एमडी, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, हम एक्सॉन मोबिल के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं क्योंकि दोनों कंपनियां अपने संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी हैं। यह साझेदारी दिखाती है कि हम अपने जागरुक भारतीय ग्राहकों को सबसे अडवांस टैक्नोलॉजी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निसान में इस बात पर जोर दिया जाता है कि हम हमारे ग्राहकों को हमेशा खुश रखें, उनकी जरूरतों को पूरा करें बेहतर भविष्य के लिए नई टैक्नोलॉजी का प्रयोग करें और साथ मिलकर व्यापार को आगे बढ़ाएं। एक्सॉन मोबिल के साथ साझेदारी इसी दिशा में बड़ा कदम है।