Pages

Saturday, 31 May 2025

Paras Health Panchkula Honoured for Excellence in Stroke and Renal Care

By 121 News
Panchkula, May 31, 2025:-- पारस हेल्थ पंचकूला को स्ट्रोक और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया हेल्थकेयर पायनियर्स अवार्ड्स 2025 में सम्मानित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित डॉक्टर और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अस्पताल को क्षेत्र का प्रमुख स्ट्रोक रेडी अस्पताल और किडनी ट्रांसप्लांट में उत्कृष्टता के लिए मान्यता दी गई। स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल का पुरस्कार डॉ. अनुराग लाम्बा (निदेशक, न्यूरोलॉजी) ने प्राप्त किया, जो अस्पताल की मजबूत न्यूरो-इमरजेंसी व्यवस्था और समय पर इलाज सुनिश्चित करने की प्रणाली का परिणाम है।

किडनी ट्रांसप्लांट में उत्कृष्टता का सम्मान डॉ. सुनील कुमार (निदेशक, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी) को मिला। पारस हेल्थ का ट्रांसप्लांट प्रोग्राम सटीक योजना, नैतिक प्रक्रिया और उन्नत देखभाल के लिए जाना जाता है।

इस अवसर पर डॉ. पंकज मित्तल (फैसिलिटी डायरेक्टर) और धीरज कुमार सिंह (डिप्टी जनरल मैनेजर –सेल्स और मार्केटिंग) भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विवेक लाल (डायरेक्टर, पीजीआई) और विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. ए.के. अत्री (जीएमसीएच-32) ने सम्मान प्रदान किया। डॉ. मित्तल ने कहा कि यह सम्मान हमारे नैतिक, मरीज-केंद्रित इलाज और क्लिनिकल उत्कृष्टता का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment