Pages

Sunday, 29 December 2024

महाकाली का 29वां भंडारा और भजन संध्या धूमधाम से आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2024:- समाजसेवा और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित होकर, सेक्टर 22 बी में महाकाली का 29वां विशाल भंडारा और भजन संध्या धूमधाम से आयोजित की गई। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व प्रख्यात समाजसेवी विनोद शाही ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता महाकाली की विधिवत पूजा-अर्चना और अनुष्ठान से हुई, जिसके उपरांत माता की जोत प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर अशोक शाही, विवेक शाही, दिव्या शाही, भद्र शाही और अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

भंडारे से पहले भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया। भजन गायकों हैप्पी शर्मा और सोनू शर्मा ने माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या की शुरुआत श्री गणेश वंदना "मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, मनाओ जी गणेश भक्तों" से हुई। इसके बाद "अज मैं दर्श मैया दा किता," "चलो बुलावा आया है," "मेरी माँ पंच रंग सतरंग," और "रण में कूद पड़ी महाकाली" जैसे भजनों ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।

आयोजक विनोद शाही ने इस अवसर पर बताया कि उनके प्रेरणास्रोत स्वर्गीय समाजसेवी श्यामलाल शाही और माता राजवती ने समाजसेवा को अपना जीवन समर्पित किया। उन्हीं की प्रेरणा से यह वार्षिक आयोजन किया जाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

आयोजन का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ, जिसमें अशोक शाही, विवेक शाही, दिव्या शाही, भद्र शाही और स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं को भोजन, मिठाई, और फल वितरित किए गए। इस आयोजन ने सामुदायिक एकता और भक्ति की भावना को प्रबल किया।

No comments:

Post a Comment