Pages

Sunday, 29 December 2024

उत्तराखण्ड कला मंच चंडीगढ़ 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया 

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2024:-उत्तराखण्ड कला मंच चंडीगढ़  ने नववर्ष 2025 के आवागमन में मंच द्वारा मंच के 6वें संस्करण के कैलेंडर का विमोचन महासचिव विजय भट्ट तथा सांस्कृतिक सचिव निर्मल सिंह रावत की अध्यक्षता में रामलीला मैदान सेक्टर 56 चंडीगढ़ में किया गया।
  मंच के प्रधान सुनील सिंह गुसाईं ने बताया कि मंच द्वारा यह 6वाँ संस्करण है। इसी दौरान मंच के खेल मंत्री विजेंद्र राणा द्वारा जनवरी 2025 में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथि घोषित की मंच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 और 26 जनवरी को किया जाएगा।
 इस शुभ अवसर पर मंच के सदस्य नरेश तिवाड़ी, गौतम बिष्ट, सुनील गुसाई, गजेंदरपाल रौतेला, धीरज राणा, निर्मल सिंह रावत,सुभाष भट्ट,राय सिंह नेगी, शीशपाल नेगी ,विजय भट्ट, महेंद्र नेगी,विजिंदर राणा, महिपाल मनराल, सतेंद्र सिंह रावत, जयवीर गुसाईं, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment