Pages

Sunday, 29 December 2024

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नववर्ष से पूर्व आयोजित किया 146 वां अन्न भंडारा

By 121 News
Panchkula, Dec.29, 2024:-श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष में फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 146 वां अन्न भंडारा आयोजित किया।इस भंडारे के माध्यम से फाउंडेशन ने न केवल जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द का भी संचार किया।

फाउंडेशन के फाउंडर एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि समाज में सेवा और करुणा का संदेश फैलाना भी है। नव वर्ष के साथ हम इस सेवा कार्य को और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

नव वर्ष की शुरुआत से पहले, फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आए। रूंगटा ने समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और समाजसेवा के इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने नव वर्ष के शुभारंभ से पूर्व संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment