Pages

Saturday, 8 June 2013

पुलिस पर हमला

इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह हुए शहीद , होमगार्ड जवान की हालत गंभीर . 
इंसपेक्टर का कातिल निकला चंडीगढ़ पुलिस का जवान 
- एसएसपी ने किया इस बात का खुलासा . . .
- कातिल कांस्टेबल व उसकी प्रेमिका की फोटों जारी . . . 

By 121 News Reporter
Chandigarh 08th June:-चंडीगढ़  ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह की  देर रात नाईट पैट्रोलिंग के दौरान सैक्टर-17 स्थित जिला अदालत के बाहर अज्ञात व्यक्ति  के एकाएक  हमले से मौत हो गई।कि होमगार्ड जवान जितेंद्र पीजीआई में जिंदगी और मौत से जूज रहा है

चंडीगढ़  के एस.एस.पी नौनीहाल सिंह ने एक प्रैसवार्ता में बताया कि घटना देर रात  टी ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर सुच्चा सिंहव होमगार्ड जवान जितेंद्र  ने  नाईट पैट्रोलिंग के दौरान सैक्टर-17 स्थित जिला अदालत के बाहर एक युवक व युवती से  पुछताछ की गई। उसके बाद दोनों दूारा पहचान न बताने पर दोनों को सरकारी इंटरसेपटर गाड़ी लेकर जाने लगे। गाड़ी के पीछे बैठे अज्ञात व्यक्ति ने एकाएक चाकू से इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह की गर्द  पर वार कर घायल कर दिया होम गार्ड जितेंद्र ने उसे पकडऩा चाहा तो उस पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद दोनों सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गए । जितेंद्र ने इसकी सूटना पुलिस विभाग को दी , पुलिस विभाग की पीसीआर ने दोनों को सैक्टर-16 सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया । फिलहाल जितेंद्र पीजीआई में जिंदगी और मौत से जूज रहा है । वहीं इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह को मृतक घोषित कर दिया है । पुलिस ने सुच्चा सिंह के शव को पीजीआई की मॉर्चरी में रखवा दिया है। वहीं एसएसपी नौनिहाल सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम गठीत कर दी है । जो की डीएसपी क्राईम सतबीर सिंह की नैत्रितव में बनाई गई है ।
  हत्या के मामले में संलिपत पाए जाने वाले आरोपी चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल बसंत सिंह व उसकी प्रेमिका का नाम बताया जा रहा है ।


No comments:

Post a Comment