Pages

Thursday, 29 May 2025

ओजस्वी ठाकुर ने जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर मेडल

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2025:--लर्निंग पाथ्स स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा ओजस्वी ठाकुर ने जर्मनी के सुहल में आयोजित प्रतिष्ठित आईएसएसएफ- जूनियर वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश और स्कूल का नाम रोशन किया है। विश्व भर के श्रेष्ठ युवा निशानेबाजों के साथ मुकाबला करते हुए ओजस्वी ने असाधारण कौशल, एकाग्रता और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

रोबिन अग्रवाल, डायरेक्टर, लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने कहा कि ओजस्वी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि न केवल उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के मूल्यों की भी एक सशक्त झलक है। उन्होंने ओजस्वी और उसके परिवार को इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

No comments:

Post a Comment