Pages

Thursday, 29 May 2025

सेक्टर 56 में सीवरेज और पीने के पानी की पाइपलाइन बदलने का कार्य हुआ शुरू

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2025:-आज सेक्टर-56 के मकान नं. 6701 से 6780 तक सीवरेज और पीने के पानी की पाइपलाइन बदलने का कार्य शुरू हुआ। यह कार्य आम आदमी पार्टी के पार्षद मनउवर के प्रयासों और सांसद मनीष तिवारी की सांसद निधि से संभव हो पाया।

कुछ दिन पूर्व सेक्टर-56 के एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल जी ने सांसद से इस कार्य को कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने पार्षद मनउवर के प्रयासों और सांसद मनीष तिवारी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के कार्यों को करवाने के लिए प्रतिबद्ध रही है, चाहे वह शासन द्वारा हों या सांसद निधि से।

No comments:

Post a Comment