By 121 News
Chandigarh, April 12, 2025:- भीम राव अम्बेडकर संविधान निर्माता के जन्म दिन की सभी को बहुत बहुत बधाई। संविधान के अनुसार ही आज हम अपने अनुसार अपना काम शुरू कर सकते है, कहीं भी आ जा सकते है। कुछ लोग कहते है अभाव के कारण हम यह नहीं कर सके वह नहीं कर सके। जबकि हम सब तो बहुत खुश नसीब है हमारे पास जो जरूरी होना चाहिए वह है परन्तु बाबा साहिब के पास तो बहुत अभाव ओर अस्पृश्यता की स्थिति थी उनको पढ़ने के लिये जब जाते तो उनको क्लास में सब से पीछे ओर पानी भी उनको छूने नहीं दिया जाता था। परन्तु उन्होंने अपने ऊपर इंसानी को हावी नहीं होने दिया। परन्तु उन्होंने इस को याद रखा ओर जब मौका मिला तब संविधान रचा ओर एक महान लोकतंत्र की नींव रखी ओर उसको लागू करवाया। हमको भी उनकी शिक्षाओं से सीख लेकर देश समाज के हक में काम करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment