Pages

Saturday, 18 January 2025

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे गए

By 121 News
Chandigarh, Jan.18, 2025:--हरित कुम्भ अभियान के तहत चण्डीगढ़ सेवा भारती की तरफ से थैले, थाली और गिलास की सेवा हरित कुम्भ के तहत एक थैला एक थाली अभियान में हरियावल पंजाब के सहयोग में सेवा भारती चंडीगढ़ की तरफ से 4000 थैले, 4000 थालियां और 4000  गिलास की विधिवत पूजन कार्यक्रम के बाद सेवा धाम, सेक्टर 29 की तरफ से तीर्थ प्रयागराज में भेजे गए। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को प्रदूषण मुक्त, कचरा मुक्त और पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के लिए मार्ग हरियावल पंजाब दर्शन में एक थैला एक थाली अभियान चलाया गया है ताकि महाकुम्भ परिसर प्लास्टिक के कचरे से मुक्त रहे । 
इसकी जानकारी देते हुए सेवा भारती चंडीगढ़ के प्रधान राजेन्द्र जैन  ने बताया कि अभी तक हरियावल पंजाब की ओर से 27000 थाली, 16500 गिलास और 20000 थैले भेजे जा चुके है और 40000 थैले  भेजने की योजना है।  
इस पहल से पर्यावरण के संरक्षण ओर सम्बर्धन के प्रति श्रद्धालुओं  में जागरूकता और समर्पण की भावना आएगी। पर्यावरण मित्र भी अपनी सेवाएं महा कुम्भ में जाकर दे रहे हैं और लोगों को जागरूक कर हैं।

No comments:

Post a Comment