Pages

Tuesday 1 October 2024

यूवीएम ने टीवीसी की बैठक में चर्चा के लिए भेजे सुझाव 

By 121 News
Chandigarh, Oct.01, 2024:-उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश जैन व महासचिव नरेश कुमार गोयल द्वारा टीवीसी कमेटी के चेयरमैन एवम कमिश्नर नगर निगम को शहर के वेंडर्स से जुड़े कुछ मुद्दों से संबंधित सुझाव भेज कर इन्हे टीवीसी की आगामी बैठक में चर्चा के लिए एजंडा के रूप में शामिल कर सदस्यों के सम्मुख विचार हेतु प्रस्तुत करने हेतु निवेदन किया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए  यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गए सुझावों में वेन्डरज़ को  मार्केटों से बाहर अलग जगह दिए जाने की मांग की गई है इसके बारे में कैलाश जैन का कहना है कि किसी भी मार्केट का डिजाइन अथवा प्लानिंग उस मार्केट में जितनी दुकानें हैं उसी के हिसाब से बनाया गया है उसी के अनुसार फुटफॉल  के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। अगर एक मार्केट में 100 दुकानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है और उस मार्केट में 100 वेंडर को  अलग से एक्स्ट्रा बिठा दिया जाए तो उस मार्केट में 200 दुकान हो जयेंगी और फुटफॉल भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगी जिससे  इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बढ़ेगा जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। तथा पहले से  प्रोवाइड किया गया  इंफ्रास्ट्रक्चर इतने अधिक दबाव को सहन नहीं कर पाएगा । इसलिए वेंडर्स को मार्केट से अलग दूसरी जगह पर बिठाया जाना चाहिए।

पार्किंग व फुटपाथ क्लियर होनी चाहिए। पार्किंग अथवा  फुटपाथ में कोई वेन्डर  नहीं होना चाहिए ।

वेंडर पूरी मार्केट बना कर बैठ गए हैं वेंडर का मतलब स्ट्रीट वेंडर होता है जो सड़क के किनारे या अंदरूनी गलियों में  छोटी मोटी दुकान फड़ी  लगा कर लोगो तक जरूरत का सामान पहुंचता है तथा  अपना गुजारा करता है । दुकानदारों का कंपीटीटर नहीं होता । देखने मे आया है कि  NESP वेन्डरज़ ने अपनी फडीयो पर लाखों रुपए का सामान रखा है दुकानदार से ज्यादा समान  रखा है तो क्यों नहीं उसे दुकानदार ही  मान लिया जाए।  वह वेंडर नहीं है व्यपारी हो गया है,  ऐसे  वेंडर को दुकानदार की कैटेगरी में शिफ्ट कर देना चाहिए और उनकी जगह नए गरीब व्यक्ति को रोजी-रोटी कमाने की इजाजत दे दी जानी चाहिए ।
 सेक्टर 19 में पार्किंग एरिया में भी वेंडर बैठे है उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए ।
     सेक्टर 19 के सदर बाजार या किसी अन्य छोटी बूथ मार्केट की बात करें तो प्रशासन स्वयं इन मार्केटिंग को कन्जेस्टेड मार्केट मानता है और इन कन्जेस्टेड मार्केट में अगर वेंडर बिठाए जाएंगे तो और भी कन्जेस्टेड हो जाएगी इसलिए वेंडर को इन मार्केट से दूर रखा जाना चाहिए । 
         
 सदर बाजार की पार्किंग एरिया में वेंडर्स को बिठाया गया है जो सरासर नाजायज है उन्हे तुरंत शिफ्ट किया जाना चाहिए।

शहर में सभी वेन्डर जोनज़ लिए एक यूनिफार्म तथा एक ही तरह का Kiosk होना चाहिए ताकि शहर की खूबसूरती बन सके।

     साइकिल , रेहड़ी रिक्सा या अन्य साधनों से  अपनी रोजी रोटी कमाने वाले  छोटे छोटे वेंडर्स जो घूमते फिरते रहते है या सड़क किनारे  बहुत छोटी सा कारोबार करके अपनी रोजी रोटी कमाना चाहते है उनको लाइसेंस दिए जाने चाहिए तथा उनकी रोजी रोटी की सुरक्षा की जानी चाहिए।

जितने भी अवैध वेंडर्स बैठे है उनको या तो पक्का लाइसेंस दिया जाए अथवा उन्हें हटाया जाना चाहिए।
इनके अलावा जैन ने इस बात पर भी सवाल उठाया जब  सेक्टर 17,19, व 22 को नो वेंडिंग जोन घोषित किए गए थे तो इन सेक्टर में वेंडर्स को कैसे बिठाया गया, 
NESP और ESP की अलग अलग कैटेग्राइजेशन करने से को वेंडर्स स्पेसिफाइड वेंडिंग जोन में बैठे है उनको नुकसान होता है, अगर वेंडिंग जोन बनाए गए है तो सभी वेंडर्स को वहां शिफ्ट किया जाना चाहिए, पिक एंड चूज नही होना चाहिए।

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

By 121 News
Mohali, Oct.01, 2024:- खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज फेस.3ए मोहाली में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
 
इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर मिस्टर हेड़सम, मिस चार्मिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत काॅलेज नये विद्यार्थियों ने स्टेज पर रैम्प माॅडलिंग की और अपना परिचय व अपनी शौंक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के जजों ने उनसे प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब प्रतिभागियों ने दिया।

प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बी कॉम फर्स्ट सैमेस्टर की अवरीनजोत कौर को घोषित किया गया जबकि इसी सेमेस्टर के अक्षित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस चार्मिंग बीए फर्स्ट  सैमेस्टर की छात्रा रितुल  को चुना गया जबकि मिस्टर हेड़सम का टाइटल बीए फर्स्ट  सैमेस्टर के छात्र मनप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। इस सभी की ताज पोशी काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने की, और सभी को बधाई दी। 

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स व फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

Second Innings Association Announces Free Counseling and Support Services for Senior Citizens

By 121 News
Chandigarh, Oct.01, 2024:-On the occasion of International Day of Older Persons, Second Innings Association is proud to announce the commencement of free counselling and consultation services for senior citizens. Starting this week, these services will be available every Wednesday and Saturday on an appointment basis.

The counselling sessions will allow senior citizens to discuss their issues in a confidential and supportive environment. After the first interaction, experts will work closely with the individual to provide the best possible solutions for their concerns. The initiative is aimed at addressing the emotional, social, and legal challenges faced by our elders.

In addition to counselling, Second InningsAssociation will also extend its support to needy senior citizens living alone by assisting them with their minimum requirement, in collaboration with Chandigarh Police and local Beat Box Officials.

We are dedicated to ensuring the well-being of our senior citizens, and this initiative reflects our commitment to their care and support. Senior citizens can contact us for appointments and further details.

Lawrence School Shines at CBSE Cluster Athletics Championships

By 121 News

Mohali, Oct. 01, 2024:-

Lawrence Public School, Sector 51 students have made their mark at the prestigious CBSE Cluster Athletics Championships held in Sector-7, Chandigarh, bringing home a remarkable tally of medals across multiple categories. Under the guidance of their dedicated coaches, the school's athletes demonstrated outstanding skill, determination, and sportsmanship, making the entire school community proud.

In the U-14 Girls category, Supreet Kaur clinched one Gold and one Silver medal, while the relay team secured Silver in the 4x100m relay. Harseerat Kaur competing in the U-17 Girls category, won Gold in the Javelin Throw, with the relay team securing Bronze in the 4x400m relay. In the U-19 Girls category, Arshpreet Singh won 2 Gold medals, Sneha earned one Gold and one Silver, and Dashpreet achieved Gold in the Javelin Throw. The U-19 Girls relay team also triumphed with Gold in the 4x100m and Silver in the 4x400m races.

The boys' teams also showcased remarkable performances. In the U-17 Boys category, Gurman secured one Gold and one Silver medal, Navrajveer won Gold in Javelin Throw, and Jaskaran earned Bronze in the 100m race. Gurkirat added a Bronze in Discus Throw, and the U-17 Boys relay teams won Silver in both the 4x100m and 4x400m events. In the U-19 Boys category, Sahibjeet Singh won Gold in Shot Put, while Sukhmanjeet Singh secured Bronze in Discus Throw.

Principal Veena Malhotra expressed her pride in the students' achievements, said that these outstanding results are a testament to the hard work and dedication of our students and coaches. Their success not only brings pride to our school but also reinforces the importance of perseverance and teamwork in sports.

Lawrence School's athletes have set a high bar for future competitions, and the school community looks forward to continued success in upcoming sporting events.

UT Girls Kicks off BCCI Domestic Season with a Win, Beats Saurashtra by 26 Runs in U19 T20 Tournament

By 121 News

Chandigarh, Oct. 01, 2024:-UT girls kicked off their BCCI Domestic season with a win by beating Saurashtra by 2 runs in the opening encounter of Women's Under 19 T20 tournament at Chaudhary Bansi Lal Cricket Stadium at Lahli on Tuesday. A splendid knock of 41 from Skipper Gulnaz followed by a clinical spell from Aahan Vaid helped the team to dominate the opposition.

 Earlier, Saurashtra won the toss and decided to field first. The top order - Simarpreet (7), Ganika Bansal (10) and Deepti Walia (4) failed to deliver with 30/3 on the board.  Gulnaz managed to lead the team to a respectable score but the other batter Navnoor (7) and Taisha Manchanda (1)  couldn't last long with 64/5 leaving the side in trouble again. Ashaba ended Gulnaz's stay as the batter scored 41 off 34 balls when the score was 88/6. With unbeaten Rakhi (10) and SamyraThakur (8) Chandigarh managed to score 101/6 in the stipulated twenty overs.

 

In reply, Saurashtra could not recover from the early spells and later Aahan Vaid (3/19) demolished the middle order to almost ensure the victory for Chandigarh. Apart from the unbeaten Ashaba (39), no batter could touch the double figures mark and the team was restricted to 75/7 . Chandigarh's next match is against Nagaland on October 2 at Sultanpur.