Pages

Wednesday 30 October 2024

मुनि मंदिर में श्रद्धा के साथ मनाई गई श्री हनुमान जयंती

By 121 News

Chandigarh, Oct.30, 2024:- श्री महावीर मंदिर मुनि सभा, सेक्टर 23 में एक ओर जहाँ श्री हनुमान जयंती पर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ श्रद्धाभाव से श्रद्धालुओं द्वारा किया गया वहीं दूसरी ओर इसके उपरान्त 108 दीपों से प्रभु श्री हनुमान जी की भव्य आरती की गई और 51 किलो नवरत्न लड्डुओं का भोग लगाया गया इससे पूर्व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी व सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, प्रधान दिलीप चाँद गुप्ता, उपप्रधान ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी व सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज ने बताया कि हनुमान जी के गुणगान करने से आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं और मनुष्य में हनुमानजी की कृपा सदा बनी रहती है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी चिरंनजीव, रूद्रावतार है जिनके सिमरन मात्र से दुखों को नाश होता है। प्रधान दिलीप चाँद गुप्ता ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी कि 3 नवम्बर को मुनि मंदिर में अन्नकूट भंडारा होगा, जिसमें सभी आमंत्रित है।

आयोजन के समापन पर सभा द्वारा प्रशाद वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment