Pages

Tuesday 20 September 2022

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने पहली अंतरराष्ट्रीय “फोर ए साइड” व्‍हीलचेयर हैंडबॉल चैंपियनशिप को मजबूती प्रदान करने में सहयोग दिया

By 121 News

Chandigarh, Sept.20, 2022

 एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए फीनिक्स स्पोर्ट्स के 10 दिव्यांग एथलीटों को अपना सहयोग प्रदान करेगी। ये दिव्यांग एथलीट मिस्र के काहिरा में आयोजित होने वाली पहली फोर ए साइड वर्ल्ड व्हीलचेयर हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस 20-25 सितंबर 2022 तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए इन एथलीटों को वित्‍तीय सहयोग प्रदान कर सशक्त बनाएगी।

आईएचएफ की कार्यकारी समिति द्वारा 6 जुलाई 2022 को पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार काहिरा में होने वाली पहली एचएफओ व्‍हीलचेयर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। इसमें यूरोप, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, दक्षिण और मध्य अमेरिका, ब्राजील और चिली की 2-2 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, एशिया, भारत, अफ्रीका और मिस्र की एक 1-1 टीम इसमें हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर 2022 से काहिरा में शुरू होगी। चैंपियनशिप के फाइनल राउंड से पहले प्रारंभिक चरणों के मुकाबले होंगे।  

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर आनंद पेजावर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एसबीआई जनरल, एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते अपने सीएसआर कार्यक्रमों से समाज के विकास में सार्थक योगदान देने में विश्वास रखता है, जिसका ध्यान कई क्षेत्रों और वर्गों पर है। स्पोर्ट्स हमारे लिए एकीकृत फोकस का क्षेत्र रहा है, और हम लगातार विभिन्‍न खेलों और एथलीटों को एक्‍स्‍प्‍लोर करते हैं और उन्‍हें सपोर्ट करते हैं। हमें फीनिक्स स्पोर्ट्स एंड हैंडबॉल एसोसिएशन के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। इसके माध्यम से हम 10 दिव्यांग एथलीटों को सहयोग प्रदान करेंगे, जिसमें उन्हें मुकाबले के लिए विशेष मंच मिलेगा। इस श्रेणी के एथलीटों के लिए अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।

No comments:

Post a Comment