Pages

Tuesday, 27 October 2020

शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान पर हुए नाजायज पर्चे के खिलाफ पत्रकारों में दिखा रोष और गुस्सा

By 121 News
Chandigarh Oct. 27, 2020:-शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन ट्राइसिटी की एक मीटिंग आज चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में हुई जिसमें चंडीगढ़ , मोहाली , पंचकूला , कुराली , न्यू चंडीगढ़ , जीरकपुर , डेराबस्सी , खरड़ के साथ और भी कई इलाकों के पत्रकारों ने भाग लिया । इस मीटिंग में की अध्यक्षता हरप्रीत सिंह जस्सोवाल राष्ट्रीय जरनल सेक्टरी ने की ।
आज की मीटिंग में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान रणजीत सिंह मसौन पर फाजिल्का पुलिस द्वारा नाजायज तौर पर दर्ज की गई एफ आई आर को लेकर जहां पत्रकारों में रोष है वहीं पर उन्हें गुस्सा भी है, क्योंकि शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन पूरे देश की ऐसी संस्था बन चुकी है जो हमेशा पत्रकार साथियों के साथ किसी भी बेइंसाफी के खिलाफ ओर पत्रकारों के हक में खड़ी होती है जिस को दबाने के लिए पुलिस व प्रशासन ऐसी कार्रवाई करते हैं ताजो एसोसिएशन जो के बहुत अच्छे काम कर रही है जिसको पूरे देश में उसके मेम्बर्स दुआरा किए जा रहे अच्छे कामों के जरिए ही अच्छी पहचान मिल रही है । जिस कारण आज सैकड़ों पत्रकार भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के परिवार के साथ जुड़े हुए हैं ।
शहीद भगत सिंह प्रेस असोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेक्टरी हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ओर ट्राइसिटी के प्रधान मनीष शंकर ने कहा के
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। क्योंकि पत्रकार ही हैं जो लोगों को इंसाफ दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के साथ जुड़े हुए पत्रकार और किसी भी संस्था के साथ जुड़े हुए पत्रकार ना कभी झुके हैं और ना ही कभी झुकेंगे और हमेशा दुनिया के सामने सच दिखाने की कोशिश करते रहेंगे। इनको डराने की पुलिस ओर प्रशासन कोशिश ना करें ।
ट्राइसिटी के सेक्रेटरी रितिष राजा और वाइस प्रेसीडेंट हरमिंदर नागपाल ने कहा के फाजिल्का पुलिस की इस बेइंसाफी के खिलाफ शहीद सिंह प्रेस एसोसिएशन की तरफ से पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को एक मांग पत्र दिया जाएगा जिसमें अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे एस एच ओ फाजिल्का के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जाएगा ।
ट्राइसिटी के चेयरमैन गुरमुख सिंह वालिया ने और सीनियर पत्रकार रोहित कुमार ने कहा कि अगर पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो पूरे भारत से एसएचओ सीआईए स्टाफ फाजिल्का के खिलाफ सभी पत्रकार फाजिल्का में पहुंचेंगे और फाजिल्का पुलिस का घेराव करेंगे ।

No comments:

Post a Comment