Pages

Tuesday, 30 April 2024

Skoda Auto-5-Star Safe Kushaq and Slavia Become Even Safer with MY24 Updates

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2024:- After setting safety benchmarks with the Kushaq SUV in October 2022 and the Slavia sedan in April 2023, Škoda Auto India continues blazing the safety trail with the introduction of six airbags as standard across all variants of the Kushaq and Slavia. The introduction is part of the company's MY24 updates for its landmark made-for-India, ready-for-the-world India 2.0 product portfolio.  
Speaking on the upgrades, Petr Janeba, Brand Director, Škoda Auto India, said that the safety has always been intrinsic to the Škoda DNA. We were the first brand to score a full 5-stars for adults and children under the Global NCAP tests. Our emphasis on safety embodies our Human Touch approach, and underscores our focus on being a family brand. We always offered frontal airbags in our base variants and six in our higher variants, each as safe as the other. As part of our MY24 updates we now offer six airbags across all variants of the Kushaq and Slavia. We are always listening to our customers and shall continue to provide relevant upgrades and significant product actions within our product portfolio and our variant line-up.
MY24 star additions
Škoda Auto India, in a significant move, have now introduced six airbags as standard across the line-up of both the Kushaq and Slavia. The Kushaq starts with the Active variant, going upto the Ambition, topping at the Style with variants like the Monte Carlo and the Elegance Edition forming the upper rung of the variant mix of the SUV. The Slavia also begins with the Active, progressing to the Ambition and the Style with the Style Edition and Elegance Edition at the top ensuring immense value for customers across the spectrum. Both cars continue with the proven, powerful and efficient 1.0 TSI and 1.5 TSI engine options with a choice of a six-speed manual, six-speed automatic and seven-speed DSG for transmission duties.
Continuous updates
The enhancements to the Kushaq's and Slavia's MY24 range are a further addition to updates already introduced by the company in Q4 2023. It is when the top-of-the-line variants in both cars saw the introduction of all-new features like electric seats for the driver and co-driver, which is a  segment-first, and an illuminated footwell area. The centre of the dash saw the familiar 25.4 cm infotainment screen with Škoda Play Apps. The system links wirelessly with Apple Carplay and Android Auto. While this full-fledged infotainment system was available in the Style and above, recent updates have seen the company introduce them even in the mid-level Ambition trims furthering the value proposition for customers.
These upgrades further Škoda Auto India's 2024 product actions with the announcement of the all-new compact SUV to make its world debut in India in 2025 and the re-introduction of the Superb in limited numbers to meet continued demand for the luxury sedan among fans and customers.
Made in India, for the world
The Kushaq, introduced in July 2021, and the Slavia, introduced in March 2022, are based on the made-for-India, ready-for-the-world MQB-A0-IN platform and are being exported to other right-hand drive and GCC countries. They had both earned a full 5-stars in the Global New Car Assessment Programme (Global NCAP) for adults and children – the Kushaq in October 2022 and the Slavia in April 2023. The MQB-A0-IN was the first made-in-India platform to have achieved dual 5-stars, that too under Global NCAP's newer and more stringent test protocols.
The latest introduction of six airbags as standard across the range furthers the safety quotient in the proven and tested India 2.0 cars. With the full 5-stars under Global NCAP for the Kushaq and Slavia, and the same score under Euro NCAP for the Kodiaq 4x4, and the recently introduced Superb luxury sedan, Škoda Auto India continues with its tradition of offering a 100% fleet of crash-tested cars rated 5-stars for adults and children in the Indian market.

Price Range:

 

Škoda Kushaq

Price INR (ex-showroom)

Active

1.0 TSI MQ

11,99,000

1.0 TSI MQ ONYX

12,89,000

Ambition

1.0 TSI MQ

14,54,000

1.0 TSI AQ

15,84,000

Style

1.0 TSI MQ

16,59,000

1.0 TSI AQ

17,89,000

1.5 TSI MQ

18,39,000

1.5 TSI DQ

19,79,000

Škoda Slavia

Price INR (ex-showroom)

Active

1.0 TSI MQ

11,63,400

Ambition

1.0 TSI MQ

13,78,400

1.0 TSI AQ

15,08,400

Style

1.0 TSI MQ

15,63,400

1.0 TSI AQ

16,93,400

1.5 TSI MQ

17,43,400

1.5 TSI DQ

18,83,400


Tewari Should First Hold a Debate with His Own Party Men: Devshali

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2024:-
Shakti Prakash Devshali, Vice President Chd BJP said that we have  taken note of Congress candidate Manish Tewari's invitation to BJP candidate Sanjay Tandon for a  debate in a post on his X account.
Devshali said that while the BJP candidate is always ready for a debate  on any issue, anywhere, anytime, we will like to advise Tewari to first hold a debate with his own party men to find out what is troubling them about his candidacy in Chandigarh and why are they boycotting him and resigning en masse. He should focus inwards to set his own house in order before throwing a challenge to Sanjay Tandon. It is the time for Tewari to look inwards not outwards.
He said that Tewari will also be well advised to tour the city extensively to familiarise  himself with the problems of city residents and prepare himself first for the debate he's referring to.

BJP Committed to Inclusive Growth of All Minorities : Tandon Promises Muslims Community

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2024:-Our government is committed to the inclusive development of all sections of society, including minorities. The Modi government is dedicated to promoting diversity and ensures that every individual's rights are protected, regardless of caste, creed, or community affiliation ," said BJP candidate for Lok Sabha elections, Sanjay Tandon, while addressing a gathering of the Muslim community in Manimajra, Chandigarh.

During the event, Haji Khurshid Mohammad, National Executive member of Minority Morcha, said that the policies and programmes of the Modi government for the minorities have ushered in a new era of optimism among minorities.

Tandon underlined various policies and programs implemented by the Modi government to address the socio-economic challenges faced by the Muslim community, while promoting inclusivity and diversity. Tandon said that the opposition is in a desperate situation as they don't have any issue to talk about in this election. They have nothing to talk about as their rule was full of scams, while ours is full of 'beneficiary schemes' launched for the poor people.

He mentioned that under the UDAN scheme, free coaching arrangements are provided to Muslim students for the preparation of competitive exams. Additionally, an amount of Rs 51,000 is also given as Shaadi Shagun to Muslim girls who have completed graduation under the Shaadi Shagun Scheme. Furthermore, the Ustad Yojana has been initiated to enhance the skills of Muslim artisans. The Modi government is committed to the upliftment of Muslims, providing employment opportunities to them under the Shiksha Aur Kamao scheme.

Tandon also highlighted transformative initiatives undertaken by the Modi government launched for the poor people such as Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Awaaz Yojana, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Atal Pension, and Ayushman Bharat, connecting remote villages with cities.

Concluding his address, he urged voters to participate in large numbers on June 1 and said that it's the right and duty of every citizen to vote for the right government and for national development. He appeals to all the people present here to vote for BJP and for the development of the country.

‘Gut Healthy Sweet Liquid Fibre Launched in Chandigarh’

By 121 News
Chandigarh April 30, 2024:- In a major development for health-conscious people, gut-healthy sweet liquid fibre was launched today under the brand name 'Fibre24'. Scientifically proven worldwide, this sweet liquid fibre is a plant-based sweetener, manufactured through fermentation technology to replace Sugar and other artificial Sweeteners. 

While interacting with the media, Ajay Chopra, Director, Fibre 24 said that Fibre24 has rich fibre content which is the food for healthy gut microbiota. This plant-based hi-fibre sweetener can be used in daily routine as a healthy replacement of Sugar. Besides being sold in the domestic market, this product will also be exported to various countries as a prebiotic dietary fibre supplement and sweetener.

He added that the revolutionary product, 'Fibre24' contains the 'Fructo oligosaccharides', sourced from Tata Chemicals. It is then repackaged and marketed by Roadmaster Food Chain under the retail brand name 'Fibre24'. This collaboration we anticipate, would ensures top-notch quality and reliability for our consumers. 

Dr. Inderjit Singh, Chandigarh and Dr. Anuj. Is Doctor at Artemis Hospital Gurgaon were also present on the occasion.

Monday, 29 April 2024

Customized different high quality paper box gift box

Hello 🙂,

How are you doing today? Hope everything is going well at your side.

Here are all kinds of paper box in our factory. Let me do a brief introduction.

  1. Support customized servise:color,size,design, and etc
  2. Fully automatic production line + semi-automatic production line, fast production + delivery.
  3. One hundred percent tested before ship out to to maintain spot color consistency.

Reply "show me" to get more information. Or if you are not interested in it,reply "N".

Best Regards,

Rebecca

जीतो, चंडीगढ़ चैप्टर के पदाधिकारियों ने ली शपथ

By 121 News
Chandigarh, April 29, 2024:- जीतो, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन के तौर पर लोकेश जैन, धर्म बहादुर ने वाइस चेयरमैन, महावीर जैन ने वाइस चेयरमैन, चीफ सेक्रेटरी के तौर पर एडवोकेट  सुनील जैन, भूपिंदर जैन ने एडवाइजर, अजय जैन ने एडवाइजर, सुधीर जैन ने कोषाध्यक्ष और राजीव जैन ने मेंटर के तौर पर शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन रमन जैन और उनकी टीम की देखरेख में हुआ। जीतो, नॉर्थ जोन के चेयरमैन बजरंग बोथरा, जीतो एपेक्स के वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, मुख्यमंत्री, पंजाब भगवंत मान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हिमांशु जैन, भाजपा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष कैलाश जैन, पूर्व एस डी एम हरीश जैन, वरिंदर जैन इत्यादि मौजूद रहे।               जीतो के लेडीज विंग की चेयरपर्सन के तौर पर आशिमा जैन, वाइस चेयरपर्सन के तौर पर आरजू जैन, पैटर्न मेंबर के तौर पर एमी जैन, चीफ सेक्रेटरी के तौर पर विभा जैन, मेंबर के तौर पर अंजुला जैन, अनुराधा जैन, गौरी जैन, यशिका जैन, संगीता जैन, उपासना जैन, अशमा जैन, भर्ती जैन, चंद्रकला जैन, शिल्पा जैन, कमलेश जैन, पायल जैन, सुजाता जैन, रुचि जैन, समीरा जैन, योशिका जैन ने शपथ ली। इस दौरान जीतो एपेक्स के लेडीज विंग की चेयर पर्सन संगीता ललवानी, जीतो, लेडीज विंग नॉर्थ जोन की चेयर पर्सन सोनाली जैन, जीतो एपेक्स की चीफ सेक्रेटरी संगीता जैन मौजूद रही और इन्होंने लेडीज विंग चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों और मेंबरों का उत्साह बढ़ाया।

मनीष तिवारी पहुंचे गाँव अटावा गांव कजहेड़ी गांववासियों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से समाधान करवाने का दिया आश्वासन

By 121 News
Chandigarh, April 29, 2024:-चंडीगढ़ संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार *माननीय श्री मनीष तिवारी जी* ने गांव अटावा और गांव कजहेड़ी में  जनसभाएं की। जिसमें एरिया पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने गांव अटावा में और सेक्टर 42  अपने वार्ड के लोगों से मनीष तिवारी के हक में वोट डालने के लिए अपील की। इस मौके पर पार्षद ने गांव की समस्यायों से भी मुनीष तिवारी को  अवगत कराया। जैसेकि लाल डोरा की समस्या, गांव में नक्शा की समस्या और जो गांव के किराएदार हैं उनके लिए भी मकान आवंटन करने की नीति का अभाव। 

वहीं इस मौके गांव के सरपंच, पंच और लंबरदार जिनमे दलजीत सिंह लंबरदार, हरजिंदर लंबरदार, कुलदीप सिंह, नरत्ता सिंह, ब्लॉक प्रधान राजकुमार शर्मा, विनोद कौशल, त्रिलोचन सिंह बंटी, गुरबचन बिल्ला, मलकीत सिंह, एकता मार्केट के प्रधान विजयपथ, बहादुर प्रसाद, विजय चौहान और कुलदीप कजहेड़ी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर मनीष तिवारी जी का समर्थन किया
मनीष तिवारी जी ने भी गांववासियों से देश के समुचित विकास के लिए जोश और होश से कांग्रेस के  समर्थन में वोट के लिए अपील की।
 इस मौके पर बलजीत सिंह टीटू और जॉकी जोकि पिछले 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर गए थे, ने आज दोबारा घर वापसी करते हुए कांग्रेस में वापिसी की।

 दलजीत सिंह लंबरदार हरजिंदर लंबरदार कुलदीप सिंह नरत्ता सिंह ब्लॉक प्रधान राजकुमार शर्मा विनोद कौशल त्रिलोचन सिंह बंटी गुरबचन बिरला मलकीत सिंह एकता मार्केट के प्रधान विजयपथ बहादुर प्रसाद विजय चौहान कुलदीप कचहरी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर मनीष तिवारी जी का समर्थन किया।

पूर्व कांग्रेस नेता गुरिंदरजीत सिंह सैनी ने आनंदपुर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By 121 News
Chandigarh, April 29, 2024:- पूर्व कांग्रेस नेता गुरिंदरजीत सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव 2024 में आनंदपुर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।  जिससे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ना तय है। गुरिंदर जीत सिंह अब आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।  हालाँकि उनके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए कई प्रलोभन दिए, लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया और चुनाव लड़ने का मन बना लिया।  उन्होंने अकेले अपने स्तर पर चुनाव लड़ने का यह फैसला नहीं लिया है, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही यह फैसला लिया है।  इसके अलावा उन्होंने नामांकन की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ और बीकॉम तक की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ से की और उसके बाद एमबीए- सिम्बोसिस पुणे से की।  उन्होंने कहा कि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। रोपड़ के पूर्व विधायक संत अजीत सिंह उनके दादा हैं।  राजनीति के बारे में उन्होंने उनसे ही काफी हद तक बहुत कुछ सीखा है।'  उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार आनंदपुर साहिब संसदीय सीट से न होकर बाहरी हैं, लेकिन वह स्थानीय हैं और उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार इसी तरफ से हैं।  गुरिंदर जीत सिंह ने कहा कि उनकी राजनीति की शुरुआत साल 1999 में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया से हुई।  फिर वह 2003-2012 तक यूथ कांग्रेस का हिस्सा रहे।  इसके बाद वह 2012-2013 तक मेन कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे।  साल 2014 में उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया और समाज सेवा की ओर रुख कर लिया।  इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया।  उन्होंने कोविड कोरोनाकाल के दौरान कोविड रोगियों की देखभाल के अलावा दिहाड़ी मजदूरों को भी सहायता प्रदान की।

गुरिंदर जीत सिंह सैनी ने कहा कि संत बाबा करतार सिंह जी भैरोमाजरा (चमकौर साहिब) का आशीर्वाद हमेशा उनके और उनके परिवार के साथ रहा है। गुरिंदर जीत सिंह ने कहा कि वह लड़ने मात्र के लिए ही चुनाव मैदान में नही हैं, बल्कि जीत का लक्ष्य लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।  चुनाव जीतने का उनका लक्ष्य समाज की सेवा करना है। वह नशे के लिए बदनाम पंजाब राज्य से इस कलंक को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में पूरी लगन से काम कर रहे हैं।  युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल और शारीरिक फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना भी उनके चुनावी एजेंडे में है।  उन्होंने कहा कि संसदीय सीट के लिए उनके पास बहुत सारे एजेंडे हैं, जिन्हें वह अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से सबके साथ जल्द ही साझा करेंगे। ये वो एजेंडे हैं जो उन्होंने लोगों की राय जानने के बाद तैयार किए हैं।

गुरिंदर जीत सिंह का मानना ​​है कि सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां नशा, महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने की बात तो करती हैं, लेकिन हकीकत में इन मुद्दों को खत्म करने के लिए कुछ नहीं करतीं।  न ही वे कभी लोगों के पास जाते हैं और उनसे कोई सुझाव लेते हैं कि किस तरह से इन मुद्दों को खत्म किया जा सकता है। उनका मानना ​​है कि हम सभी को इस बारे में गहनता से सोचना चाहिए, लेकिन राजनीतिक दल नहीं चाहते कि ये मुद्दे सुलझें।

 गुरिंदर जीत सिंह का ये भी कहना है कि लोगों को उनकी आवाज़ बनना चाहिए और आगे आकर उनके लिए प्रचार करना चाहिए।

Sunday, 28 April 2024

सूद सभा चंडीगढ़ ने संजय टंडन को पूर्ण समर्थन देने का दिया आश्वासन

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2024:_ सूद-भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने बिरादरी की तरफ से संजय टंडन,  भाजपा के चंडीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।  सूद सभा के प्रेस सैकरेट्री सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रेस सेक्रेटरी मुकेश सूद ने बताया कि इस अवसर पर सूद सभा के जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेटरी खुशविंदर सूद, सभी पेट्रन्स तथा सभा के सभी पदाधिकारी के साथ बिरादरी के करीब 300 लोगों को मिलाकर कुल 500 लोगों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट, कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला, उमेश सूद  एक्स चेयरमैन जिला परिषद,  मोहित सूद कन्वीनर बीजेपी स्टेट, जसमनप्रीत म्युनिसिपल काउंसिलर सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई। 
इस अवसर पर हिमाचल सभा, उत्तराखंड समाज, राधा कृष्ण मंदिर, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 44-D,  चैंबर ऑफ़ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज़,  मणीमाजरा व्यापार मंडल, हिम एकता वेलफेयर महासंघ ने भी संजय टंडन को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ तथा गुरुद्वारा सेक्टर 44 ए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीन नारंग जी (बिट्टू) ने संजय टंडन की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।

Tandon Visits Radhasoami Satsang Beas in Kajheri, Partakes in Satsang

By 121 News
Chandigarh, Apr 28, 2024:-
 BJP candidate Sanjay Tandon visited Radhasoami Satsang Beas Kajheri to seek blessings. Tandon also attended a 'Satsang' and met with the sangat. More than 1400 followers were present.

Tandon said that he would like to commend Radhasoami Satsang Beas for the high level of discipline that it maintains at its deras. He also got an opportunity to listen to the  teachings given in the main dera at Beas by Maharaj ji, the  discourse enriched his soul and helped him progress on the spiritual path.


Sanjay Tandon Visits Sec 41 Church to Seek Divine Blessings

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2024:- 
BJP candidate for Lok Sabha elections Sanjay Tandon today took divine blessings at the Church in Sec 41.   In  a  special gesture prayers were held for  Tandon.

Tandon later observed that he is overwhelmed with the love and blessings being showered in him by all residents of Chandigarh. The support he is  getting is very motivating and he will leave no stone unturned to get all pending issues of all his constituents resolved at the highest level once elected to power as a Member of Parliament.

दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय अपने कामों को बताए भाजपा: मनीष तिवारी

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2024:- सीनियर कांग्रेसी नेता और इंडिया गठबंधन के चंडीगढ़ लोकसभा सीट से सांझे उम्मीदवार मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय बीते 10 सालों के दौरान किए गए कार्यों का बयोरा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सांसद किरण खेर वोट हासिल करने के बाद कुछ अवसरों को छोड़कर कभी लोगों को नहीं दिखीं।
इस दौरान चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की, आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सह प्रभारी डॉ एस.एस अहलूवालिया की उपस्थिति में अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए, तिवारी ने कहा कि भाजपा ने लोगों के साथ किए गए वादे तो क्या पूरे करने थे, इनके सांसद ने लोगों की सुध तक नहीं ली। कुछ अवसरों को छोड़कर किरण खेर कभी लोगों को दिखीं तक नहीं। अब भाजपा दूसरे दलों के खिलाफ झूठ फैला रही है। लेकिन झूठ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता और लोगों को हर बार धोखा नहीं दिया जा सकता। 
तिवारी ने लोगों की समस्याओं को जाना और उनका हल करने हेतु कदम उठाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद शहर में रुके हुए विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और नए प्रोजेक्ट भी लाए जाएंगे। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने कहा कि भाजपा की पोल अब खुल गई है और लोग इन्हें मुंह नहीं लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद के रवैए से लोगों में गुस्सा है और अब लोगों ने इन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है।
इन अवसरों पर पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, हरमीत सिंह को-इंचार्ज चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी, सुरजीत सिंह ढिल्लों प्रधान जिला कांग्रेस मनीमाजरा, जसबीर सिंह बंटी पार्षद, विजय राणा, नछत्तर सिंह अध्यक्ष गुज्जर समाज, जसवीर सिंह अध्यक्ष रामगढिय़ा समाज, सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, सोमनाथ प्रधान वाल्मिकी समाज, निर्मल सिंह राणा, अमन राणा, अशोक शर्मा, सुच्चा सिंह संधू, रमेश चंद, प्रिंसिपल रणजीत सिंह सैनी, परशुराम जी, रंजोत सिंह महासचिव युवा कांग्रेस चंडीगढ़ भी मौजूद रहे।

Tandon Leads a Bikers' Rally to Intensify Campaign

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2024:- BJP Lok Sabha candidate Sanjay Tandon today joined the brigade of youngsters on mobikes to lend a new youthful hue to his campaign. He flagged off as well as led the mobike  rally from his residence  till Namdhari Gurudwara in Sec 30.. The entourage  zig-zagged through various sectors raising pro-Modi and pro-Tandon slogans. 

Tandon said that he was reminded of his younger days  when he used to accompany his father Balramji Dass Tandon on his bike during the election campaigns.

The youthful side of Tandon was appreciated by all the young riders who accompanied him in the rally.   
  
Meanwhile the rally concluded at Namdhari Gurudwara , Sec 30 , Chandigarh, where members of WTF held placards of Modi to show support for Sanjay Tandon's election campaign.
     
After this  Tandon paid obeisance at the Namdhari Gurudwara and as  a mark of respect was presented a 'Saropa' . Suba Gurmukh Singh, Head Namdhari Sangat of Chandigarh and Panchkula  announced support of the Namdhari community  to the BJP candidate.
  
Tandon  thanked the Namdhari Sangat for its magnanimity and said that this support means a lot for him.
 
Committee members of the Namdhari Sangat - Balwinder Singh, Gurbachan Singh, Bachiter Singh and Sharanpal Singh were present. Hundreds of Sangat members were also present.

Exodus of Congressmen Gains Momentum, Prominent Leaders Join BJP

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2024:- The BJP got yet another shot in the arm in Chandigarh as two prominent Congress leaders, Parveen Narang 'Bunty' President of District Congress Urban and Parikshit Rana, Youth Congress State Vice President joined the BJP along with their scores of supporters at the two different events today.

In addition, the Sood community also has lent its support to the BJP Chandigarh candidate, Sanjay Tandon

Speaking on the occasion, Tandon said that he welcomes Bunty Narang into the Bharatiya Janata Party parivar. Congressmen are joining our party in hordes as they have become disillusioned with Congress party's leadership and are getting attracted to the growth oriented policies of the Modi government and want to be with a party that is dedicated to the development of the nation.

At the function Tandon was accompanied by other senior BJP leaders.

The prominent among the office bearers were Pratap Rana, district president Youth Congress, Mohit Gopal, general secretary, Mani Rana, vice president rural and Suraj Shah, President Sector 35. The joining ceremony took place in the presence of BJP Chandigarh candidate for Lok Sabha elections, Sanjay Tandon; Jatinder Pal Malhotra, BJP State President; Devinder Singh Babla, BJP Vice President and Kulbubshan Goyal, Mayor, Panchkula along-with other prominent BJP leaders.

Meanwhile, Tandon in his speech touched upon various issues concerned with Chandigarh. He assured the gathering that the next five years would prove to be a golden era in the history of the city beautiful. He particularly talked about metro rail,

Sanjay Tondon said that he will take up the metro project proposal with the central government soon after becoming a member of parliament and our beloved PM Sh. Narender Modi will be invited for a stone laying function.

During the event the members present from the Sood community were President Ashwani Sood; General Secretary, Sudhir Sood; Finance Secretary, Khuswinder Sood; Press Secretary, Sachin Sood; Joint Press Secretary, Mukesh Sood and others.

Members of RWA -Sec 44, Grain Market Association, Uttrakhand Sabha, Manimajra Market Association were also present on the occasion.

It is noteworthy that yesterday Chandigarh Congress bigwig Jatinder Kumar (Toti ji) the Ex General Secretary, Youth Congress (SC/ST) Cell; Ajit Singh Gill, District General Secretary, Chandigarh Youth Congress; Akshay Kadyan, State Secretary, Chandigarh Youth Congress had joined BJP.

Punjabi correction plz

ਗੁਰਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਨੇ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਸੀਟ ਤੋਂ ਆਜ਼ਾਦ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲਾਨ




ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ:-ਪੂਰਵ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰ ਗੁਰਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਨੇ ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ 2024 ਵਿੱਚ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਸੀਟ ਤੋਂ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਵਜੋਂ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਹੈ।  ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਅਤੇ ਖੇਤਰੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਵਧਣੀਆਂ ਯਕੀਨੀ ਹਨ।  ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਹੁਣ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਲੋਕ ਸਭਾ ਸੀਟ ਤੋਂ ਚੋਣ ਲੜਨਗੇ।  ਹਾਲਾਂਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲੋਂ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਵਜੋਂ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦੇ ਐਲਾਨ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਨਾ ਲੜਨ ਦੇ ਕਈ ਲਾਲਚ ਵੀ ਦਿੱਤੇ ਪਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਪੇਸ਼ਕਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਠੁਕਰਾ ਕੇ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦਾ ਮਨ ਬਣਾ ਲਿਆ।  ਜਦੋਂ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਇਕੱਲੇ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦਾ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਇੱਕਲੀਆਂ ਨਹੀਂ ਲਿਆ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ, ਸਮਰਥਕਾਂ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾਂ ਵਿਚਕਾਰ ਹੀ ਇਹ ਸਲਾਹ ਮਸ਼ਵਰਾ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੀ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਹੈ।  ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਦੀ ਮਿਤੀ ਦਾ ਵੀ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਐਲਾਨ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।

ਚੋਣ ਲੜਨ ਦੇ ਐਲਾਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਗੁਰਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਜਨਮ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 'ਚ ਹੋਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਬੀ ਕੋਮ ਤਕ ਅਪਣੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ ਕੀਤੀ ਹੈ ਤੇ ਐਮ.ਬੀ.ਏ. ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਿੰਬੋਸੀਸ - ਪੁਣੇ ਤੌਂ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਸਿਆਸਤ ਵਿਰਾਸਤ ਵਿੱਚ ਮਿਲੀ ਹੈ।  ਰੋਪੜ ਤੋਂ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸੰਤ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਦਾਦਾ ਜੀ ਹਨ।  ਕਾਫੀ ਹੱਦ ਤੱਕ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਹੀ ਸਿਆਸਤ ਬਾਰੇ ਕਾਫੀ ਕੁਝ ਸਿੱਖੀਆ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦੂਜੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਕੈਂਡੀਡੇਟ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਸੰਸਦੀ ਸੀਟ ਦੇ ਨਾ ਹੋਕੇ ਬਾਹਰੀ ਹਨ, ਜਦੋਂਕਿ ਉਹ ਤੇ ਹੈ ਹੀ ਲੋਕਲ. ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਸਾਰਾ ਦਾਦਕਾ - ਨਾਨਕਾ ਪਰਿਵਾਰ ਤੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰੀ ਇਸੇ ਪਾਸੇ ਦੀ ਹੈ।ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਰਾਜਨੀਤੀ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਾਲ 1999 ਵਿਚ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਟੂਡੈਂਟਸ ਯੂਨੀਅਨ ਆਫ਼ ਇੰਡੀਆ ਦੇ ਨਾਲ ਹੋਈ ਸੀ। ਫਿਰ ਉਹ 2003- 2012 ਤੱਕ ਯੂਥ ਕਾਂਗਰਸ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਰਹੇ।  ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਹ 2012-2013 ਤੱਕ ਮੇਨ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿੱਚ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਦੇ ਅਹੁਦੇ 'ਤੇ ਰਹੇ।  ਸਾਲ 2014 ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਰਾਜਨੀਤੀ ਤੋਂ ਦੂਰੀ ਬਣਾ ਕੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵਾ ਵੱਲ ਰੁਖ਼ ਕੀਤਾ।  ਇਸ ਸਮੇਂ ਦੌਰਾਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਮਾਜ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਰਗਾਂ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਕਈ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟਾਂ 'ਤੇ ਕੰਮ ਕੀਤਾ।  ਕੋਵਿਡ ਕਰੋਨਾਕਾਲ ਦੇ ਦੌਰ ਦੌਰਾਨ ਵੀ, ਕੋਵਿਡ ਦੇ ਮਰੀਜ਼ਾਂ ਦੀ ਦੇਖਭਾਲ ਕਰਨ ਦੇ ਨਾਲ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦਿਹਾੜੀਦਾਰ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਸਹਾਇਤਾ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕੀਤੀ।

ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੰਤ ਬਾਬਾ  ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਭੈਰੋਂਮਾਜਰਾ (ਚਮਕੌਰ sahib) ਦੇ ਅਸ਼ੀਰਵਾਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਹਮੇਸ਼ਾ ਤੋਂ ਬਣਿਆ ਰਿਹਾ ਹੈ ।ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਚੋਣ ਲੜਨ ਦੇ ਲਈ ਨਹੀਂ, ਜੀਤਣ ਦੇ ਮੰਤਵ ਨਾਲ ਹੀ ਮੈਦਾਨ ਦੇ ਵਿਚ ਡਟੇ ਹਨ। ਚੋਣਾਂ ਜਿੱਤਣ ਦਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਮੰਤਵ ਸਮਾਜ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਨਾ ਹੈ।  ਉਹ ਨਸ਼ਿਆਂ ਲਈ ਬਦਨਾਮ ਪੰਜਾਬ ਸੂਬੇ ਵਿੱਚੋਂ ਇਸ ਕਲੰਕ ਨੂੰ ਮਿਟਾਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਦਿਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਪੂਰੀ ਤਨਦੇਹੀ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ।  ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਤੋਂ ਦੂਰ ਰੱਖ ਕੇ ਖੇਡਾਂ ਅਤੇ ਸਰੀਰਕ ਤੰਦਰੁਸਤੀ ਵੱਲ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕਰਨਾ ਭੀ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਚੋਣ ਏਜੰਡੇ ਚ ਹੈ ।  ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲ ਸੰਸਦੀ ਸੀਟ ਲਈ ਕਾਫੀ ਏਜੰਡਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਨੂੰ ਉਹ ਆਪਣੇ ਚੋਣ ਮਨੋਰਥ ਪੱਤਰ ਰਾਹੀਂ ਸਾਰਿਆਂ ਨਾਲ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨਗੇ।  ਇਹ ਉਹ ਏਜੰਡੇ ਹਨ ਜੋ ਉਸ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਰਾਏ ਜਾਣ ਕੇ ਤਿਆਰ ਕੀਤੇ ਹਨ।
      ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ  ਦਾ ਮਨਣਾ ਹੈ ਕਿ ਸਾਰੀ ਕੌਮੀ ਤੇ ਖੇਤਰੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਨਸ਼ੇ, ਮਹਿੰਗਾਈ ਤੇ ਬੇਰੋਜਗਾਰੀ ਖ਼ਤਮ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਗਲਾਂ ਤੇ ਕਰਦੀਆਂ ਹਨ, ਪਰ ਹਕੀਕਤ ਚ ਇਨ੍ਹਾਂ ਮੁੱਦਿਆਂ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਲਈ ਕਰਦਿਆਂ ਕੁਝ ਨਹੀਂ। ਨਾ ਹੀ ਉਹ ਕਦੇ ਲੋਕਾਂ ਚ ਜਾਂਦੇ ਨੇ ਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਇਸ ਬਾਰੇ ਕੋਈ ਸੁਝਾਵ ਲੈਂਦੀਆਂ ਹਨ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਮਨਣਾ ਹੈ ਕਿ ਇਸ ਬਾਰੇ ਆਪਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸੋਚਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਪਰ ਰਾਜਨੀਤਿਕ ਪਾਰਟੀਆਂ ਤੇ ਚਾਹੰਦੀਆਂ ਹੀ ਨਹੀਂ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਮੁੱਦਿਆਂ ਦਾ ਹੱਲ ਹੋਵੇ ।
   ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ  ਦਾ ਇਹ ਭੀ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਲੋਕ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਬਣਨ, ਤੇ ਅਗੇ ਆਕੇ ਉਹਨਾਂ ਲਈ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਨ। 

ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਦਾ ਸੰਖਿਪਤ ਵੇਰਵਾ :-

ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਗੁਰਸਿੱਖ ਫੈਮਿਲੀ ਨਾਲ ਤਾਲੂਕ ਰੱਖਦੇ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਲਿਖਾਈ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਹੋਈ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪਿਤਾ ਜੀ ਪੰਜਾਬ ਐਂਡ ਸਿੰਧ ਬੈਂਕ ਤੋਂ ਸੇਵਾਮੁਕਤ ਅਧਿਕਾਰੀ ਸਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਮਾਤਾ ਜੀ ਘਰੇਲੂ ਮਹਿਲਾ ਹਨ। ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਸਿੰਘ ਜੀ (ਟਿੱਬੀ ਸਾਹਿਬ ) ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਨਾਨਕਾ ਪਰਿਵਾਰ ਹੈ। ਉਹ ਸੈਣੀ ਜੱਟ ਮਿਕਸ ਫੈਮਿਲੀ ਚੋਂ ਹਨ। ਗੁਰਿੰਦਰ ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਦਾ ਆਈ ਟੀ (ਸੌਫਟਵੇਅਰ) ਦਾ ਸਫਲ ਬਿਜ਼ੀਨੇਸ ਹੈ। ਉਹ ਇਕ ਸਪੋਰਟਸ ਪਰਸਨ ਭੀ ਰਹੇ ਨੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਟੇਟ ਬੋਕ੍ਸਇੰਗ ਵਿਚ ਗੋਲ੍ਡ ਤੇ ਸਿਲਵਰ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤ ਕੇ ਪਰਿਵਾਰ ਤੇ ਸਟੇਟ ਦਾ ਨਾਂ ਭੀ ਰੋਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਹੈ।

Saturday, 27 April 2024

गुरु नानक सेवा दल (रजिस्टर्ड) ने पंजाब कला भवन में कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, April 27, 2024:-भविष्य को रोशन करने की दिशा में गुरु नानक सेवा दल (रजिस्टर्ड) की ओर से एक सफल प्रयास पंजाब कला भवन में आयोजित किया गया। झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले दिहाड़ीदार मजदूर परिवारों के बच्चों को इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान बच्चों को उपहार भी बांटे गए।  इसअवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह वाईस चेयरमैन (पी आर टी सी) ने दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर रंजीत सिंह जिला अध्यक्ष कर्मचारी विंग आप, इंजीनियर अपनिंदर सिंह जिला सचिव कर्मचारी विंग आप मोहाली, गुरमेल सिंह राज्य उपाध्यक्ष कर्मचारी विंग,  हरपाल सिंह पेंशनर नेता, इंजीनियर राजिंदर सिंह, कुलवंत कौर आप नेता, कुलदीप सिंह इंजीनियर जसबीर सिंह, जरनैल सिंह चेयरमैन मित्रा फाउंडेशन, सतिंदर सिंह दुराली, सुखदेव सिंह पटवारी प्रेस क्लब मोहाली के अध्यक्ष इत्यादि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले नन्हे मुन्ने बच्चों ने "रब्ब के पाठ" और "गुरबाणी शब्द गुणगान" के साथ हुई। उसके बाद बच्चों ने  देशभक्ति और फिल्मी गीतों और भांगड़ा- गिद्धा के साथ प्रोग्राम में खूब समां बांधा। बच्चों की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की परफॉर्मेंस पर सभागार में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौंसला आफजाई की। 

इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गुरु नानक सेवा दल में निस्वार्थ सेवा निभा रहे अनुराधा, हिना, जस सिंह और टीम ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका रेखा शर्मा ने बखूबी अदा की। वाईस प्रेसिडेंट साक्षी गुप्ता ने भी प्रोग्राम को सफल बनाने में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था की फाउंडर किरणजीत कौर ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए गुरु नानक सेवा दल की समस्त टीम और गतिविधियों पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Friday, 26 April 2024

गुरुओं के सिखों को खालिस्तानी कहने वालों को मुहं तोड़ जवाब देना जरूरी : स. दया सिंह

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2024:-गुरुओं के सिखों को खालिस्तानी कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देना अंत्यंत जरूरी हो चुका है। ये कहना हैं ऑल इंडिया पीस मिशन के अध्यक्ष व सिंह सभा शताब्दी समारोह कमेटी के सचिव स. दया सिंह का, जो आज यहाँ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। पंजाब के मुद्दों को लेकर स. दया सिंह इन लोकसभा चुनावों में नई दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग काफी मेहनती हैं जिसकी बदौलत ये राज्य एक सम्पन्न व अग्रणी राज्य था परन्तु अब दुर्दशा का शिकार हो गया है व सिखों को खालिस्तानी कह कर पूरी दुनिया में बदनाम किया जा रहा है जोकि गुरुओं की धरती के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। 

उनके मुताबिक केंद्र में नरेंद्र मोदी और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों के कारण एमएसएमई खत्म होने को है, जो पंजाब की सबसे बड़ी ताकत थी। उनके मुताबिक कभी देश के संपन्न राज्यों में शुमार पंजाब अब लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। प्रदेश सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार सूबे पर 3,53,600 करोड़ रुपये का कर्ज है। यानी सूबे के हर व्यक्ति पर करीब एक लाख 12 हजार रुपये का ऋण है। यह ऋण साल दर साल बढ़ रहा है। पंजाब सरकार ने वर्ष 2022-23 में 47,262 करोड़, 2023-24 में 49,410 और 2023-24 में 44,031 करोड़ रुपये कर्जा लिया है। पंजाब की आर्थिक स्थिति सुधारने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इश्तेहारी सरकार बन गई। सरकार मुलाजिमों की तनख्वाह तक वक्त पर नहीं दे पा रही। कई जिलों में पुलिस कर्मियों तक को मार्च की सेलरी नहीं मिली है।   
दया सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंजाब को ट्रैक पर ला रहे थे। उन्होंने पंजाब का कर्ज भी माफ किया और कांग्रेस की गलतियों, ब्लू स्टार आपरेशन के लिए संसद के भीतर माफी भी मांगी। जबकि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष लाल कृष्ण अडवाणी ने अपनी किताब "माई कंट्री माई लाइफ" के पेज नंबर-411 से 416 तक में खुद माना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आपरेशन ब्लू स्टार नहीं करना चाहती थीं मगर "उन्होंने इंदिरा गांधी पर दबाव डालकर यह आपरेशन करने के लिए विवश किया।" पंजाब को लेकर 1 जून 1984 की बैठक के बाद 2 जून की डिक्लरेशन में इंदिरा गांधी ने खुद कहा कि हिंसा को हिंसा से खत्म नहीं किया जा सकता है। घृणा को घृणा से खत्म नहीं किया जा सकता है, परंतु सम "मिस गाइडेड हिंदूज" इस पर दबाव बना रहे हैं, कि हिंसा की जाये। सवाल यही है कि मिस गाइडेड हिंदू कौन हैं? वो लोग जो सिखों को खालिस्तानी कहकर बदनाम करते हैं, या वो सिख नेता जो खुद को उनका मालिक समझते हैं। उन्होंने सिखों की संस्थाओं पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि गुरुओं के सिखों को खालिस्तानी कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देना अंत्यंत जरूरी हो चुका है।   उन्होंने आरएसएस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस संस्था का एजेंडा दो तीन पूंजीपतियों को साधकर शेष सभी को भिखारी बनाकर राज करने का रहा है। इस बात को राष्ट्रीय स्वयं संघ के दूसरे प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, जिन्हें संघ में गुरूजी कहकर संबोधित किया जाता है, ने अपनी किताब नेशन हुड में लिखा है कि "देश की परिसंपत्तियों पर दो तीन साहूकारों का कब्जा करवा दिया जाये, शेष को भिखारी बना दिया जाये तो 50 साल तक राज किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि पंजाब तमाम तरह के गंभीर संकटों से गुजर रहा है। पंजाबियों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही।

वार्ड तीन में भाजपा ने चलाया डोर टू डोर प्रचार अभियान

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2024:- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा एवं नगर निगम वार्ड तीन के पार्षद दलीप शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को डोर टूर डोर प्रचार अभियान चलाया गया। इस अभियान के वार्ड के फेस वन से टेनामेंट तक लोगों से संपर्क कर उन्हें भाजपा सरकारी उपलब्धियों और चंडीगढ़ में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई। यह जानकारी भाजपा के महामंत्री हुकम चंद और अमित जिंदल ने दी। इन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की जनता का मूड भाजपा के समर्थन में है और तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी को 60 प्रतिशत से अधिक वोटों से विजयी बनाने के लिए भाजपा की टीम और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग जुटे हैं। चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन द्वारा चंडीगढ़ में किए गए कार्यों के अलावा विशेष रुप से कोरोना काल में उन्होंने जो सेवा कार्य चलाए उसके प्रति लोग उन्हें अपना संजय टंडन बताकर भाजपा को 400 पार का नारा बुलंद कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह चलाए गए इस अभियान के दौरान लोगों में काफी उत्साह था। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम,मनु भसीन,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनसा, सोमराज और सलमा,युवा मोर्चा के लक्ष्मी बाई जिलाध्यक्ष आदित्य शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,संगम,मानव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

भाजपा के कार्यकाल में सिटी ब्यूटीफूल चंडीगढ़ में विकास के नए आयाम हुए स्थापित: महेंद्र भट्‌ट

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2024:- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं  राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सिटी ब्यूटीफूल चंडीगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की अगुवाई में विकास के नए प्रोजेक्टों को केद्र सरकार से मंजूरी मिली है। भाजपा ने अब संजय टंडन को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया है, उत्तराखंड समाज को तीसरी बार हैट्रिक लगाने में योगदान देना होगा।

राज्यसभा सांसद सेक्टर-43 में उत्तराखंड प्रकोष्ठ की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्‌ट और भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य में मुख्य मार्ग से लेकर गांवों में सड़क संपर्क को मजबूती मिली है। इसके साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी भी मजबूत हुई है और कौशल विकास से युवाओं को रोजगार मुहैया हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम कर रही है। गरीब, युवाओं, महिलाओं और किसानों को समृद्ध करने और आगे बढ़ाने का काम दस सालों में किया गया है।

भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि उत्तराखंड के लोग  उत्तराखंड के लोग उनके परिवार का सदस्य जैसे हैं। उनका विशेष लगाव रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में किए जा रहे विकास से कांग्रेस लगातार हार का मुंह देख रही है। एक के बाद एक हुई हार से बौखलाई कांग्रेस अब तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए आगे बढ़ने का खतरनाक खेल खेलना चाहती है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस का पंजा देशवासियों की मेहनत की कमाई पर पड़ेगा और ऐसा वह पहले भी कर चुकी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब लोगों को आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर उनको बीमारी में होने वाले खर्च की टेंशन से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फोकस तुष्टिकरण के तहत खास वर्ग को आगे बढ़ाने का है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश को विकसित करना है।

उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड के लोगों को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने की अपील की। साथ ही, चंडीगढ़ में विकास कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी आह्वान किया। इस अवसर पर सुनीता भट्‌ट, हीरा नेगी, प्रकाश चंद बलूनी, अरविंद बडौली, रसिक महाराज, सुभाष शर्मा, शक्ति  देवशाली और सुशांत भट्‌ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भाजपा का घोषणापत्र झूठ और अधूरे वादों का पुलिंदा: कांग्रेस

By 121 News
Chandigarh, April.26, 2024:- चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस लक्की ने भाजपा से पूछा कि आप दस साल से सत्ता में हैं। हमें यह मत बताइए कि आप क्या करने जा रहे हैं, बल्कि हमें यह बताइए कि आपने इतने सालों में क्या किया है। 
लक्की ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का संकल्प पत्र नाम पूरी तरह से विरोधाभासी है, क्योंकि इसमें कोई संकल्प नहीं है, बल्कि एक झूठ का पुलिंदा है।  इसका उद्देश्य चंडीगढ़ के लोगों को तीसरी बार धोखा देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 से हर चुनाव से पहले ऐसा करती आ रही है। लेकिन लोग अब इनके इरादों को समझ चुके हैं व वे अब और धोखे में नहीं आएंगे।  चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा से कहा कि आप कुछ लोगों को कभी-कभी धोखा दे सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय धोखा नहीं सकते।
लक्की ने भाजपा द्वारा पिछले घोषणा पत्रों में किए गए विफल और भुलाए जा चुके वादों को गिनाते हुए, पार्टी को याद दिलाया कि उसने लाल-डोरा के बाहर स्थित घरों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन पिछले दस वर्षों में कुछ भी नहीं किया गया। 
इसी तरह, उन्होंने पूछा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की यूनिट्स में जरूरत के मुताबिक बदलाव करने की अनुमति देने के वादे का क्या हुआ। 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगभग 25 हजार परिवारों को उनके आवासों में मालिकाना हक देने का वादा किया था, जो उन्हें कांग्रेस सरकार ने प्रदान किए थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया है। 
लक्की ने कहा कि भाजपा कई वर्षों से केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन में काम कर रहे कांट्रेक्ट कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने में भी विफल रही है। उनकी सेवाओं को अभी तक नियमित नहीं किया गया है। 
इसके अलावा, दुकानदारों और व्यापारियों से संबंधित मुद्दे भी हैं, जिन्हें भाजपा ने आसानी से नजरअंदाज कर दिया और भूल गई। लेकिन अभी भी ये नए वादे करने की हिम्मत दिखा रहे हैं।
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि चुनाव के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार इन सभी मुद्दों को हल करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोगों की सेवा करने व उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है और कांग्रेस ने हमेशा ऐसा किया है।

जेईई (मेन) 2024 सेशन 2 के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2024:- परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने चंडीगढ़ से अपने 38 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है।

उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में आयुष पांडेय ने 99.99 परसेंटाइल (मैथ्स में 100 परसेंटाइल) व एआईआर 223 हासिल की है। इसी क्रम में अंशिता बत्रा ने 99.96 परसेंटाइल व एआईआर 650, मृदुल गर्ग ने 99.96 परसेंटाइल व एआईआर 688 और सक्षम छाबड़ा 99.82 परसेंटाइल व एआईआर 2949 हासिल की है।

स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी प.कड़ को भी सामने लाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल, 2024 की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों का अनावरण कर उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित, इन छात्रों ने विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को  के लिए एक कठिन यात्रा शुरू की। जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आईआईटी जेईई को क्रैक करना था। उनकी उन्नति उनके अथक समर्पण का प्रमाण है, जो मूल सिद्धांतों को मास्टर करने और अनुशासित अध्ययन व्यवस्था का पालन करने में किया गया। अपनी गहरी कृतज्ञता का अभिव्यक्त करते हुए, उन्होंने स्वीकार किया कि हम आकाश के विषेशज्ञ शिक्षकों की ओर से तैयार की गई सामग्री और कोचिंग के लिए ऋणी है, जो हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण साबित हुई। उनके अटूट मार्गदर्शन के बिना, एक संक्षिप्त समय सीमा के भीतर कई विषयों में महारत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होती।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए जोर दिया कि उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन छात्रों को व्यापक कोचिंग और नवीन शिक्षण समाधान प्रदान करने, उन्हें सशक्त बनाने के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।

जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है, जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए एक शर्त है।

आकाश बायजूस हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारूपों के माध्यम से व्यापक आईआईटी-जेईई कोचिंग प्रदान करता है। हाल ही में, आकाश ने कंप्यूटर-आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसका अभिनव आई ट्यूटर प्लेटफ़ॉर्म रिकॉर्ड किए गए वीडियो व्याख्यान देता है, जिससे छात्र स्व-पुस्तक सीखने में संलग्न हो सकते हैं और छूटे हुए सत्रों को पकड़ सकते हैं। इसके अलावा, नकली परीक्षण वास्तविक परीक्षा स्थितियों का अनुकरण करते हैं, परीक्षा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक परिचितता और आत्मविश्वास के साथ छात्रों को लैस करना।

Samsung India Launches the 2nd Season of ‘Samsung Innovation Campus

By 121 News
New Delhi, April 26, 2024:– Samsung, India's largest consumer electronics brand, has launched the second season of its national skilling programme - Samsung Innovation Campus - designed to upskill the youth in future-tech domains such as AI, IoT, Big Data, and Coding & Programming. Samsung Innovation Campus aims to upskill youth aged 18-25 years in future technologies and enhance their employability.

The programme strengthens Samsung's commitment to being a strong partner and contributor to the India growth story. It is also designed to support Government of India initiatives such as Skill India and Digital India to create the right opportunities for the youth.

A Memorandum of Understanding to train 3,500 students across India has been signed between Samsung and the Electronics Sector Skills Council of India (ESSCI), earlier this week.

This year the programme goes beyond just skilling to include more exciting opportunities for the students. The national toppers from each domain will receive a cash award of INR 1 Lakh along with an opportunity to visit Samsung facilities in Delhi/NCR. The visits to the facilities will provide the students with an opportunity to interact with and receive mentorship from the leadership team at Samsung. The national course toppers will also get exciting Samsung products such as Samsung Galaxy Buds and Samsung Galaxy Smartwatches.

JB Park, President and CEO, Samsung Southwest Asia, said that Samsung has been a committed partner to the nation's growth over the last 28 years of its presence in India. Our vision has always been aligned with the Government of India's objectives of skilling the youth and empowering them with professional growth opportunities. Through Samsung Innovation Campus, we are building a platform of skill-based learning that would upskill the youth, create job opportunities in future -tech domains, and effect meaningful change.

ESSCI is a national level skilling organization promoted by industry associations under the aegis of Ministry of Skill Development, and works as a sector skill council under National Skill Development Corporation (NSDC). It will provide on-board local training through its nationwide network of approved training and education partners. ESSCI will also look at opportunities to provide the courses to beneficiaries in India's smaller towns, where students do not have easy access to the best future-tech education.

Abhilasha Gaur, Chief Operating Officer (Officiating CEO), ESSCI, said that ESSCI is delighted to partner with Samsung for a CSR initiative that strengthens the skills ecosystem in the country. Samsung Innovation Campus is designed in perfect alignment with our objectives to provide skilling and requisite knowledge on future-tech domains to the nation's youth and especially those who are less-privileged. We are optimistic that the programme will equip students with technical knowhow and make them job-ready.

During the programme, participants will receive instructor-led blended classroom and online training through approved training and education partners of ESSCI across the country.

Youth enrolled for the programme will undergo classroom and online training and complete their hands-on capstone project work in their selected technology areas in AI, IoT, Big Data and Coding & Programming.

They will also be imparted soft skills training to enhance their employability. The participants will be mobilized through ESSCI's training and education partners across India. The approach includes a combination of offline and online learning, immersive hackathons and capstone projects, as well as expert mentorship provided by Samsung employees.

The curriculum structure varies depending on the chosen course track. For instance, participants opting for the AI course will immerse themselves in 270 hours of theoretical training and complete 80 hours of project work. Meanwhile, those pursuing the IoT or Big Data courses will undergo 160 hours of training, supplemented by 80 hours of practical project work. Participants in the Coding & Programming course will engage in 80 hours of training and participate in a 3-day Hackathon event.

The programme will span eight educational institutions across four states. In the northern region, training centres will be established in Lucknow and Gorakhpur, besides two in Delhi NCR. In the Southern region, covering states of Tamil Nadu and Karnataka, training centres will be located in Chennai and Sriperumbudur, besides two in Bengaluru.

The programme is scheduled to commence during April 2024, and the specially designed six-month course will end during October 2024. The course toppers will be announced in November 2024.

During 2023, Samsung Innovation Campus successfully trained 3000 students in future-tech courses. Samsung's involvement in this initiative underscores its commitment to nation building through Corporate Social Responsibility (CSR) activities in India. It complements Samsung's other CSR endeavours, including Samsung Solve for Tomorrow. Through these initiatives, Samsung aims to empower future leaders of India by providing them with the necessary education and skills to drive meaningful change.

Thursday, 25 April 2024

श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट ने जेईई मेन 2024 में शानदार परिणाम दिए

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2024:- अकादमिक उत्कृष्टता के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर जेईई मेन परीक्षा में अपनी योग्यता साबित की है, जिसमें वेदांत सैनी 100 परसेंटाइल के साथ ट्राइसिटी टॉपर के रूप में उभरे और एआईआर 26 हासिल की। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि उन्होंने देश भर में महत्वाकांक्षी इंजीनियरों के लिए एक मानक भी स्थापित कर गौरवान्वित किया है।

दूसरे नंबर पर आयुष गंगल हैं, जिन्होंने एआईआर 60 हासिल की। वेदांत और आयुष की उपलब्धि सभी विषयों में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए श्री चैतन्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने एक आदर्श रिकॉर्ड बनाए रखा है - दोनों जेईई मेन सेशंस में ट्राइसिटी टॉपर्स (आयुष गंगल (एआईआर 60) जेईई मेन सेशन 1 में ट्राइसिटी टॉपर थे और वेदांत सैनी (एआईआर 26) जेईई मेन सेशन 2 में ट्राइसिटी टॉपर हैं)। श्री चैतन्य चंडीगढ़ के 11 से अधिक छात्रों ने शीर्ष एआईआर 1000 में रैंक हासिल की है। इस साल का जेईई मेन प्रदर्शन ट्राइसिटी की शैक्षणिक कौशल का उत्सव है। यह न केवल भविष्य की पीढ़ियों के उम्मीदवारों को प्रेरित करता है बल्कि भविष्य के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को विकसित करने की क्षेत्र की क्षमता को भी उजागर करता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी छात्रों को बधाई! जैसे ही ये उल्लेखनीय छात्र जेईई एडवांस परीक्षा की ओर अपनी यात्रा शुरू करते हैं, उनका शानदार प्रदर्शन उनके साथियों के लिए प्रेरणा और श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की अद्वितीय गुणवत्ता का एक प्रमाण है।

उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों के माता-पिता ने श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट को उसके अटूट समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
 वेदांत के पिता ने कई अन्य लोगों की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि हमारे बच्चे की क्षमता का पोषण करने और उसे इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मार्गदर्शन करने के लिए हम श्री चैतन्य के बेहद आभारी हैं।

वेदांत बताते हैं कि उन्होंने जेईई मेन में सफलता के लिए श्री चैतन्य संकायों के मार्गदर्शन के अनुसार तैयारी की थी। फिजिक्स और गणित में थ्योरी क्लियर करने के अलावा प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर दिया गया, जबकि केमिस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस कर तैयारी की। मैं बार-बार प्रश्नों का अभ्यास करता था। मैं श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं, जिससे मुझे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली। मैं अपनी सफलता का श्रेय कठोर पाठ्यक्रम और अपने शिक्षकों के निरंतर प्रोत्साहन को देता हूं। आईआईटी बॉम्बे में दाखिला पाने का मेरा सपना अब पहले से कहीं ज्यादा करीब है, और मैं इसे साकार करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

श्री चैतन्य के पाठ्यक्रम ने मेरे आत्मविश्वास को मजबूत किया। श्री चैतन्य द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉड्यूल और अध्ययन सामग्री उत्तम हैं। मेरी सफलता में मुझे अपने माता-पिता के साथ-साथ फैकल्टी और मेंटर्स का भी पूरा सहयोग मिला है। वे समय-समय पर मुझे प्रेरित करते रहते थे।' आयुष ने कहा, श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट से जेईई की तैयारी करना मेरे लिए एक अच्छा निर्णय था।

आगे देखते हुए, ये असाधारण छात्र श्री चैतन्य के मार्गदर्शन में अपनी यात्रा जारी रखेंगे, क्योंकि वे जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी करेंगे। शीर्ष 1000 में रैंक हासिल करने वाले 11 छात्रों के साथ, श्री चैतन्य संस्थान इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है। जैसे-जैसे ये प्रतिभाशाली दिमाग अपनी शैक्षणिक यात्रा के अगले चरण के लिए तैयार हो रहे हैं, उनकी नजरें प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रतिष्ठित सीटें हासिल करने पर टिकी हैं, श्री चैतन्य की शैक्षणिक कौशल की विरासत उज्ज्वल रूप से चमक रही है।

जीत के बाद आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और व्यापारियों के हितों का रखेंगे पूरा ध्यानः संजय टंडन

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2024:- चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए, भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने आज आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और व्यापारियों के पदाधिकारियों और प्रमुख सदस्यों से सेक्टर 17 स्थित होटल ओएस्टर में बैठक की। इस दौरान उनके साथ भाजपा, चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्दर पाल मल्होत्रा भी थे।

टंडन ने उपस्थित स्थानीय व्यापारियों, मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ-साथ ग्रेन मार्किट के सदस्यों से भेंटवार्ता कर उनकी समस्याओं और शहर के भविष्य पर चर्चा की।
 
इस अवसर पर शहर के नामी व्यापारी कमलजीत सिंह पंछी ने संजय टंडन का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि वे और चंडीगढ़ के सभी व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की आलाकमान का आभार व्यक्त करती है कि  उन्होंने संजय टंडन जैसे व्यक्ति को टिकट दी जो  कि सभी वर्गों के साथ सीधे जुड़े हुए हैं | ये टंडन की छवि का प्रभाव है कि  सभी लोग उन्हें बहुत स्नेह और आदर देते हैं | उन्होंने जब जब भी व्यापारियों को कोई समस्या हुई वो उनके साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़े दिखाई दिए | अब हमारी बारी है कि  हमसभी एकजुट होकर इनको भारी मतों से विजयी बनाने के लिए इनके साथ खड़े रहें |

कमलजीत पंछी की बातों को सुनने के उपरान्त भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि  मुझे ऐसा लग रहा है कि ये चुनाव चंडीगढ़ की पूरी जनता चंडीगढ़ के लिए लड़ रही है और सभी लोग उन्हें अपना समर्थन प्रदान करने के लिए अपने आप आगे आ रहे हैं | ये इन सब का स्नेह ही है कि आज मैं अपनों के बीच खड़ा हूँ और सभी लोग मुझे अपनी नजरों से अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं | टंडन ने उपस्थित सभी लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी की जो भी समस्याएं हैं , उनका उचित समाधान प्रदान किया जायेगा और हम सभी मिलकर आने वाले 5  वर्षों में चंडीगढ़ में विकास के कार्यों को कर सुनहरे अध्याय में अंकित करवाएंगे |

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में कमलजीत सिंह पंछी, चंडीगढ़, चरणजीव सिंह, अनिल वोहरा, संजीव ग्रोवर, बन्नी, नीरज बजाज, हरजीत सबरवाल, विकास मलिक, जगजीत सिंह माझा शामिल थे।

100 युवाओं ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2024:- भाजपा कार्यालय कमलम में 100 युवकों ने भाजपा में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष महकवीर संधू,युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रमेश सहोड़,महामंत्री प्रिया पासवान,शशांक दुबे, डा.श्याम प्रसाद मुखर्जी जिला के अध्यक्ष कर्ण पाल राणा, कंवर राणा काकू उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष महकवीर संधू ने दी। उन्होंने बताया कि तुषार भट्ट,गोलू पंडित,अभिनव गुप्ता, आदीराज,रुद्राक्ष और सौरभ शर्मा सहित 100 युवाओं ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

विरासत भी,विकास भी मोदी की गारंटी भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का चंडीगढ़ में लोकार्पण

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2024:-भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार में स्कीमों पर नहीं स्कैम पर काम हो रहा था,जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ स्कीमों पर काम हुआ है।गुरुवार को भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का चंडीगढ़ में लोकार्पण के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन मीडिया से रूबरू हुए और संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।साथ ही यह भी जानकारी दी कि जल्द चंडीगढ़ जनता के सुझावों पर आधारित चंडीगढ़ भाजपा का संकल्प पत्र भी तैयार कर जारी किया जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र वासियों और प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इन्हीं सुझावों के आधार पर यह संकल्प पत्र के रुप में जारी होगा। 

इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के पिछले संकल्प पत्र में से 90 प्रतिशत से अधिक को सफलता के साथ पूरा करने का काम किया है,जबकि भारत की जनता जानती हैं कि पिछली सरकारों के घोषणा पत्रों पर कितने सवाल उठते थे। संजय टंडन ने कहा कि भाजपा अपने लक्ष्य एक बार फिर मोदी सरकार और 400 पार की ओर इसलिए बढ़ रही है,क्योंकि 2004 से 2014 तक देश में सिर्फ स्कैम स्कैम स्कैम की बात होती थी,जबकि 2014 से 2024 तक देश की प्रगति और लोकहित में सिर्फ स्कीम स्कीम स्कीम पर तेजी से काम हुआ है। यह संकल्प पत्र 15 लाख लोगों के सुझाव से बना है,जो कि अगले पांच वर्षों में भारत की दशा और दिशा को बदल कर रख देगा,क्योंकि इसमें कुछ महत्वपूर्ण चीजें सामने से दिखती है,अगर इसकी गहराई में जाएं देश की प्रगति का पूरा रोडमैप सामने होगा।इसमें सोशल नेटवर्क सेगमेंट है,फिजिकल सेगमेंट में और डिजिटल सेगमेंट पर फोकस किया है।

संजय टंडन ने कहा कि मोदी भारत को ग्लोबल सेक्टर के रुप में देखना चाहते हैं।ग्लोबल इंजीनियरिंग,क्वालिटी और क्वांटिटी, आयुष्मान योजना के लाभ पात्रों में 70 वर्ष आयु से ऊपर के हर वर्ग लोगों को भी पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ जैसी अनेक योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मुद्रा लोन 10 लाख था,लेकिन अब 20 लाख और तीन करोड़ महिला दीदियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य शामिल है। उन्होंने कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी पूजते हैं,फिर चाहे वह रेहड़ी फड़ी वाले हों या अन्य।मोदी सरकार विकास और विरासत दोनों क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही है। हैरीटेज और इको टुरिज्म के क्षेत्र को आगे बढ़ाने की योजना है।

टंडन ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी को संविधान बचाने की ललक जागी है और लोकतंत्र के हनन का राग अलाप रहे हैं,लेकिन उन्हें जनता के बीच जाकर बताना चाहिए कि धारा 370 पर वह किसके साथ  थे,भारत की आजादी के बाद 1977 तक लोकतंत्र का जितना हनन कांग्रेस की सरकारों में हुआ, उतना कभी हो नहीं सकता।खुद उनके पिता आपातकाल के दौरा में 19 माह जेल रहे और उन जैसे लाखों लोगों को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एक फैसला आने के बाद जेलों में ठूंसने का काम किया और साथ ही साथ इनके परिवारों को भी तरह तरह की यात्नाएं दी गई थी।उन्होंने तिवारी को दो टूक कहा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं,वह दूसरों पर पत्थर नहीं मारते…।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बड़ी संख्या में तैयार हुए हैं। हिंदुस्तान में पांच लाख किलोमीटर हाईवे बने हैं।पंजाब में आज कोई भी फसल एेसी नहीं है, जिसका रेट एमएसपी से ऊपर ना मिला हो। 2014 से पहले आए दिन भारत के किसी ना किसी प्रदेश में बम फटा करते थे,लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में ना केवल आतंकवाद पर रोक लगी है,बल्कि पड़ौसी देश पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर विराम लगा है।आज पाकिस्तान की हिम्मत भी नहीं है कि वह भारत की ओर नापाक इरादे से देखे।कश्मीर भारत का हिस्सा रहेगा की नहीं,पहले यह भय बना रहता था। आज माहौल बदला है। मोदी सरकार ने इस भय से मुक्ति  दिलाने का काम धारा 370 हटा कर किया। भारत की मजबूती को देखते हुए आज पीओके की बात होने लगी है। आज 80 करोड़ गरीब लोगों को हर माह मुफ्त राशन दिया जा रहा है।50 करोड़ से ज्यादा लोग जनधन योजना से जुड़े हें और इन जनधन खातों में 80 हजार करोड़ रुपये पड़े हैं। 

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चंडीगढ़ में 500 करोड़ की लागत से एशिया का सबसे शानदार रेलवे स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी खुद कहा करते थे कि सरकार सौ पैसे भेजती हैं तो उसमें से 19 पैसे पैसे जनता तक पहुंचते हैं,लेकिन मोदी सरकार में बिचौलियों के लिए कुछ नहीं बचता। शतप्रतिशत योजनाओं का पैसा योजनाओं पर खर्च हो रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार को दस साल हो चुके हैं,लेकिन इन दस वर्षों में उन्हें दिल्ली के सीवरेज सिस्टम की याद नहीं आई,लेकिन जेल जाने के बाद ना केवल उन्हें सीवरेज सिस्टम की याद आई है,बल्कि उसे ठीक किया जाएगा,यह दावा जेल से कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह के नेताओं से भारत की जनता मुक्ति चाहती है और तीसरी बार फिर मोदी सरकार और 400 पार का नारा लगा रही है।

Chandigarh Witnesses Double-Digit Growth QOQ for Home, Kitchen and Outdoors Business on Amazon.in

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2024:- Amazon.in today announced an impressive double-digit growth across kitchen and home appliances from top brands such as Prestige, Havells, Borosil and Nestasia in Chandigarh. Customers from the city also showcased growth towards healthier and hygienic kitchen products driving demand for air fryers, juicers, water purifiers and more. Additionally, with cricket fever sweeping the nation, the city is also seeing 2X YOY growth for cricket bats. Further, Punjab witnessed close to 40% YoY growth in cycles and fitness equipment. 
After successfully concluding the first edition of Home and Kitchen Xperience Arena in Lucknow, Amazon.in conducted a daylong event in Chandigarh today featuring products across Furniture, Home Essentials, Kitchen & Appliances, Home Décor & Lighting, Sports & Fitness, Electric Vehicles, Auto Accessories, Outdoor & Gardening categories and much more. This one-of-a-kind showcase gave media and partners a chance to experience their favorite brands and products while interacting with Amazon India's leadership.
Commenting on the occasion, K N Srikanth, Director, Home, Kitchen and Outdoors, Amazon India said that as India's most preferred, trusted, and loved online marketplace, we're thrilled to witness 30% QOQ growth across Punjab and Chandigarh on Amazon.in for the Home and Kitchen business. With our unwavering commitment to become 'har muskaan ki apni dukaan', we at Amazon.in are dedicated to delivering exceptional customer experiences and the widest selection of products across top brands and price points. Chandigarh holds great significance for us, and we're excited to present Amazon.in's Home and Kitchen Xperience Arena to the city.
Here are some shopping trends that have been witnessed in Punjab and Chandigarh:-
●Soaring demand for the Home, Kitchen and Outdoors products: Punjab is one of the fastest-growing states for Kitchen products such as air fryers and mixer grinders with more than 30% YOY growth. Due to excessive cold winters, 100% YOY growth was witnessed across room heaters and over 50% for water heaters. In 2023, approximately 50,000 customers availed installation services from Amazon.in across the state indicating an increase of 1.4X YOY. To further elevate the shopping convenience for customers, Amazon.in launched its in-house services in Chandigarh and Ludhiana to provide a superior customer experience across various categories like Fans, Kitchen & Bath Accessories, Chairs and more
●Demand spike for cooling essentials: With summer reaching its peak, Amazon.in is providing an unmatched selection of coolers and fans. Also, desert coolers are a top choice amongst consumers, witnessing more than 75% YOY growth
●Deeper penetration across tier 3 and beyond regions: 70% orders are coming from tier 3 cities, towns and villages across Punjab
●Growing confidence in purchasing industrial supplies and medical devices on Amazon.in: Across Punjab, there has been significant growth witnessed across thermal printers, deep freezers, CPAP, and BiPAP machines indicating growing trust of B2B customers in buying industrial supplies and specialized healthcare products through Amazon.in
●Rising preference for sustainable products: Across Punjab, 1000+ families invested in solar indicating increased awareness about renewable energy in the city and witnessed more than 64% YOY growth. Further, Kraft seeds emerged as the most loved gardening brand with Ugaoo being the fastest growing one that saw more than 3X growth (YOY)
Saving during the Summer Season and throughout the year
●Customers can get an additional INR 750 off on coolers at a minimum purchase of INR 7500 for limited period
●Customers shopping with the Amazon Pay ICICI Bank Credit Card get unlimited 5% (Prime customers) and 3% (non-prime members) cashback along with exciting rewards. Moreover, eligible customers can also avail up to INR 60,000 with Amazon Pay Later. Visit Amazon Pay to find out more
●Amazon Prime members get FREE one-day delivery on over 40 lakh products, unlimited 5% cashback on all purchases using their co-branded ICICI credit card, early and exclusive access to deals and shopping events. Amazon Prime also provides unlimited access to Prime Video and Prime Music. Visit amazon.in/prime  to join Prime now
●Amazon Business customers can save up to 28% extra with a GST invoice along with bulk discounts on their purchases across categories. Register for Amazon Business free to avail the offers*