Pages

Thursday, 27 July 2023

प्राचीन कला केंद्र एवं एक्ट यूनिवर्सल दुबई के संयुक्त तत्वाधान में "Know India cultural exchange programme 2023" का सफल आयोजन

By 121 News
Chandigarh, July 27, 2023:-प्राचीन कला केंद्र एवं एक्ट यूनिवर्सल दुबई के संयुक्त तत्वाधान में  "नो इंडिया कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम- 2023" के तहत एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में दुबई की  संस्था एक्ट यूनिवर्सल एवं प्राचीन कला केंद्र के गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत सीख रहे विदेशी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके दर्शकों को मोहित कर दिया।  इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके प्राचीन कला केंद्र कला की दुनिया में सफलता के नए आयाम लिख रहा है।  इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र के एम एल कौसर सभागार में किया गया।  इस कार्यक्रम को आयोजित करने में जानी मानी  कत्थक नृत्यांगना एवं केंद्र की डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ समीरा कौसर ने विशेष भूमिका अदा की।  

पारम्परिक द्वीप प्रज्वलन के पश्चात  गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  उसके बाद केंद्र में कत्थक की शिक्षा ले रही कज़ाकिस्तान की  लुनारा द्वारा एक कज़ाक़स्तानी भक्ति नृत्य पेश किया गया। उपरांत बांग्लादेश के नाहयान  चौधरी द्वारा  बांग्लादेशी नृत्य "नौका " पेश किया गया।  उसके उपरांत रमीना द्वारा एक खास  कज़ाक़स्तानी क्षेत्रीय नृत्य  ओघीयर  पेश किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दुबई के बच्चो द्वारा भरतनाट्यम नृत्य पेश किया गया जिस में भरतनाट्यम का तकनीकी पक्ष अल्लारीपु  पेश किया गया।

इस उपरांत  दुबई के बच्चों द्वारा पारम्परिक नृत्य खलीजी पेश किया गया जिस में पारंपरिक एवं मॉडर्न नृत्य का समावेश  है , इसके बाद कार्यक्रम को संगीतमयी रंग में रंगा गया।  सबसे पहले केंद्र  में संगीत सीख रही बांग्लादेश की शौरीन ने राग मालकौंस   में निबद्ध एक रचना पेश की।  उपरांत दुबई से आयी कलाकार द्वारा  कर्नाटक संगीत में  राग हिंडोल में निबद्ध एक रचना पेश की गई ।  इसके बाद केंद्र के बच्चों द्वारा कत्थक नृत्य पेश किया गया और 

कार्यक्रम के अंत में  बच्चों को सर्टिफिकेट भीं प्रदान किये गए । इस कार्यक्रम में केंद्र की रजिस्ट्रार डॉ शोभा कौसर एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ समीरा कौसर भी उपस्थित थी और दुबई से आये आलोक कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

No comments:

Post a Comment