Pages

Sunday, 1 May 2022

एफएसएआई इंस्टालेशन सेरेमनी:सुरिंदर बाहगा बने चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसीडेंट

By 121 News
Chandigarh May 01, 2022:- फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) ने  चंडीगढ़ चैप्टर की नई कोर वर्किंग कमेटी का इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से सुरिंदर बाहगा को चंडीगढ़ चैप्टर के नए अध्यक्ष घोषित किया गया, जबकि राजन मित्तल ने सेक्रेटरी के रूप में पदभार संभाला है। कोर वर्किंग कमेटी के अन्य सदस्यों में रजनीश वाधवा, सारिका, अमित शर्मा, दिनेश भगत, अर्पण अग्रवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, डॉ ऋचा तिवाड़ी, सुमन कौशिक, जसज्योत सिंह, कोमल प्रीत सिंह, निशित गुप्ता, यतिन सिंघल, प्रियंका अग्रवाल, असीस प्रब, मानसी घावरी, गुरसिमरन कौर और सुनीता रानी को बनाया गया। यह सेरेमनी  एफएसएआई के नेशनल प्रेसिडेंट अजीत राघवन के नेतृत्व में  चंडीगढ़ के होटल पार्क व्यू में आयोजित किया था। 

चंडीगढ़ चैप्टर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे सभी उत्तर भारतीय राज्यों को पूरा करता है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया 2002 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है जो अग्नि सुरक्षा, जीवन सुरक्षा, सुरक्षा, बिल्डिंग ऑटो मोशन, लॉस प्रिवेंशन, रिस्क मैनेजमेंट डोमेन और महिला सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। पूरे भारत में 25 स्थानों पर इसके चैप्टर हैं। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर उपस्थित थीं। जिन्होंने सेफ्टी और सेक्युरिटी के बारे में विशेषज्ञों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने और ज्ञान साझा करने के लिए एफएसएआई के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर एफएसएआई के नेशनल प्रेसिडेंट अजीत राघवन ने सुरक्षित भारत के निर्माण में इस संगठन की भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर पर एचएसवीएन के चीफ आर्किटेक्ट हेम राज यादव ने भी अपने विचार रखे

कार्यक्रम में आर्किटेक्ट, इंजीनियरों और सलाहकारों आदि सहित 100 से अधिक प्रोफेशनल ने भाग लिया। इस अवसर पर  एफएसएआई के फॉर्मर नेशनल प्रेसिडेंट सुरेश मेनन; रीजनल डायरेक्टर (नार्थ) देवेंद्र गिल तथा एथिक्स कमेटी के चेयरमैन राकेश अरोड़ा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment