Pages

Friday, 3 December 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अति कुपोषित बच्चों के लिए लगाए जा रहे हैं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

By 121 News

Chandigarh Dec. 03, 2021:- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने को लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  

विभाग के प्रवक्ता ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों का आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों के कुपोषण बारे उनके अभिभावकों को जागरूक करना है। शिविरों में चिकित्सकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग कर उन्हें संतुलित पोषाहार के बारे में जानकारी दी जाएगी और बच्चों को उनकी आयु के अनुसार डाइटचार्ट बनाकर दिए जाएंगे क्योंकि बच्चे के जन्म से लेकर पहले एक हजार दिन स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य का उनके जन्म से ही विशेष ध्यान दिया जाए। शिविरों में बच्चों की माताओं को पोषाहार किट भी वितरित की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment