Pages

Friday, 3 December 2021

स्कोडा ऑटो इंडिया ने बिक्री में 108% की वार्षिक वृद्धि की दर्ज

By 121 News

Chandigarh Dec. 03, 2021:- स्‍कोडा ऑटो इंडिया के लिये यह साल अच्‍छी वृद्धि का रहा है। कंपनी ने नवंबर 2021 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बिक्री में 108% की मजबूत वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने नवंबर 2021 में 2,196 कारों की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2020 में इसकी 1,056 कारें बिकी थीं। इसके अलावा, कंपनी ने नवंबर 2021 में ग्राहकों को लगभग 2300 कुशाक (रिटेल) डिलीवर की हैं और यह नई मिडसाइज एसयूवी भारत में इस ब्राण्‍ड के लिये खेल को सचमुच बदलने वाली रही है।

इस ब्राण्‍ड ने अपनी वृद्धि के इस साल में और भी प्रभावित किया है और अब यह 175 से ज्‍यादा टचपॉइंट्स के साथ 100 से अधिक लोकेशंस पर मौजूद है। इसने हाल ही में भारत मे प्रमुख शहरों में अतिरिक्‍त डीलरशिप्‍स लॉन्‍च किये थे। कुशाक के लॉन्‍च के साथ शुरू 'इंडिया 2.0' रणनीति को अपनाते ही भारत में इस ब्राण्‍ड के नेटवर्क का तेजी से विस्‍तार करने पर जोर रहा है।

भारत में स्‍कोडा ऑटो के 20 साल पूरे होने का उत्‍सव जारी रखते हुए हम मुख्‍य रूप से अपने ग्राहक-हितैषी कार्यक्रमों पर केन्द्रित हैं। स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिये अपने डीलरशिप्‍स पर खास सर्विस ऑफर्स शुरू किये हैं।

No comments:

Post a Comment