Pages

Monday, 1 November 2021

’मेक इन इंडिया’ मिशन पर प्रामा द्वारा कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन

By 121 News

Chandigarh Nov. 01, 2021:- आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 'मेक इन इंडिया' की यादगार के तौर पर केन्द्रीय सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने में स्वदेशी वीडियो सिक्युरिटी प्रामा की कॉफ टेबल बुक का विमोचन पुस्तक किया।

यह पुस्तक प्रामा के उद्भव की प्रेरक कहानी तथा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न की पूर्ति हेतु स्थानीय विनिर्माण की उमंगों को अपने में सहेजे हुए है। जो सही मायनों में 'आत्मनिर्भर भारत' के ध्येय का प्रतिनिधित्व करती हैं। पुस्तक में राजमार्गों, मैट्रो ट्रेनों, एयरपोर्ट और बंदरगाहों के लिए नए परिवहन समाधान प्रदर्शित किए तथा साथ ही लाइसेंस प्लेट रिकगनिशन, जन सुरक्षा, कानून प्रवर्तन और 'इन वॉइस मॉनिटरिंग' सिस्टम के लिए भी समाधान प्रस्तुत किए।

पुस्तक प्रामा इंडिया परिवहन समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्वदेश निर्मित अभिनव समाधान प्रस्तुत करती है। यह ऐसे उत्पादों को विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित करता है जिनमें भारत का गौरव हो और साथ ही जो रोजग़ार के मौके पैदा करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे।

प्रामा इंडिया केन्द्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की आभारी है की उन्होंने विशेष कॉफ टेबल बुक का विमोचन किया जो भारत के विश्वव्यापी अग्रणी स्वदेशी सुरक्षा ब्रांड प्रामा की यात्रा को प्रस्तुत करती है। 
भारत का विस्तृत परिवहन क्षेत्र नवीनतम स्मार्ट मोबिलिटी ट्रैंड और अभिनव सुरक्षा समाधानों के साथ तेज़ी से प्रगति कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment