By 121 News
Chandigarh August 30, 2021:-"भुवन सुंदरा' - भगवान् कृष्णा के कई नामों में से उन्हे "भुवन सुंदरा" यानी की पूरी भूमि पर सबसे सुन्दर पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही उन्हे जाना जाता है सबसे अधिक फैशन फॉरवर्ड और स्टाइलिश गॉड के रूप में भी, जिनके सोलह श्रृंगार कर के रासलीला रचने और फैशन और मेकओवर में कलात्मकता और भव्यता को सभी सराहते हैं और समपूर्ण कला संपन्न कृष्णा की सुसज्जित लुक्स से आज तक हम सभी मंत्रमुग्ध हैं।
राधा कृष्णा की ऐसी ही खूबसूरत लुक्स और अद्भुत सौंदर्य को कंटेम्पररी परिवेश में अपनी रचनात्मकता से गढ़ने का काम किया ब्यूटी और मेकओवर एक्सपर्ट ऋचा अग्गरवाल ने जिन्होने सेलिब्रेट किया "निर्वाना", फैशन प्रीवियु। पहली बार जन्माष्टमी के पावन मौके पर सम्पर्पित किया गया 'निर्वाणा 'फैशन प्रीव्यू जिसके द्वारा राधा कृष्णा की सुंदरता का वर्णन कलात्मक मेकओवर के माध्यम से किया गया। ऋचा ने कृष्णा राधा और गोपियों के डिवाइन लुक्स, अद्भुत छवि और सोलह श्रृंगार को ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया और भगवान् के असीम सौंदर्य की शालीनताऔर वृस्तता को एक अनूठे तरीके से सामने रखा। इन सभी लुक्स में जहा ब्रजभूमि के समकालीन फैशन की झलक देखने को मिली वही कंटेम्पररी स्टाइल से एक्सपेरिमेंटेशन का भी तड़का लगाया गया. चाहे खूबसूरत फूलो और मोरपंखों से सज्जित पगड़ी हो, पैरो पर बारीक आर्ट वर्क, आलता और मेहंदी से सजे भगवान् के चरण हो , या फिर उनका अलंकरण हो और या फिर बारीक और खूबसूरत बिंदियों की कलाकृति का काम हो और साथ ही सर से पैर तक का सोलह श्रृंगार हो , इस सब को करते हुए ब्यूटी एक्सपर्ट्स ऋचा अग्गरवाल और हरवींन कथूरिआ ने सभी को जन्माष्टमी की स्पिरिट में सरोबार कर दिया।
इसके साथ ही ऋचा ने लार्ड राधा की एलिगेंट छवि और सुन्दर स्वरुप को खूबसूरत इंद्रधनुषी रंगो के समायोग से तैयार किये गए पारम्परिक परिधान, जड़ाऊ गहनों, शालीन और वृस्तृत हेयर स्टाइल , खूबसूरत और ड्रामेटिक आई मेकअप से जीवंत कर दिया और सभी को डिविनिटी के उस दौर में ट्रांसपोर्ट कर दिया जब कृष्ण और राधा सोलह श्रृंगार करके एक दुसरे को रिझाते थे और ब्रजवासी उनकी लीलाओं और छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे। इन सभी लुक्स में परिधान, गहनों और मेकअप में इस्तेमाल किये गए रंगो का खूबसूरत समावेश और कंट्रास्ट बेहद कलात्मक था। इन लुक्स को कलात्मकता की पराकाष्ठा तक पहुंचने का प्रयास किया गया और उन्हें भव्यता से अलंकृत किया।
इस प्रीव्यू के माध्यम से राधा कृष्णा के लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए डिविनिटी के युग में ले जाने का काम भी किया गया और साथ ही युवा पीढ़ी को इस युग के सबसे फैशन फॉरवर्ड और अतुलनीय सुन्दर भगवान् के चौतरफा श्रृंगार की झलक दी गयी, । प्रीव्यू के दौरान उन्होने मॉडर्न ब्राइड्स और ग्रूम्स के लिए ऐसे लुक्स गड़े जो उन्हें कृष्णा के समय से जोड़ेंगे।
ऋचा अग्गरवाल ने बताया कि दुनिया के सबसे फैशन परिपूर्ण और खूबसूरत भगवान् की अतुलनीय सुंदरता को शब्दों में या उस रूप के माध्यम से वर्णित नहीं किया जा सकता है। जिसे हमने आज तैयार किया है। लेकिन हमने कही ना कही उस युग की कलात्मकता के करीब पहुंचने का एक प्रयास किया है। में खुद को बहुत ब्लेस्ड और सौभाग्य शाली महसूस करती हूँ की आज मुझे यह मौका मिल पाया है। हमने सभी लुक्स में ज़्यादा से ज़्यादा रंगो का समावेश किया है और सभी लुक्स को बहुत वाइब्रेंट और वर्सटाइल बनाने की कोशिश की है। राधा कृष्णा की खूबसूरत आध्यात्मिक और अलौकिक सुंदरता को समकालीन फैशन ट्रेंड्स के साथ मिलाते हुए क्रिएट किया गया , कृष्णा की पोशाक के लिए हमने सफ़ेद रंग का चयन किया जो प्रतीक है शान्ति का, साथ ही मोरपंख प्रतीक हैं खुशी का, इन रंगो की समावेश हमने गुलाबी, नीले, पीले और हरे रंग जो ब्रज के रंग हैं के साथ मेकअप में भी किया। कृष्णा की पोशाक के इन रंगो के ज़रिये हम शान्ति और खुशी का सन्देश देना चाहते हैं, यह रंग आनंद, शांति, क्षमता और ध्यान को भी दर्शाते है। भगवान कृष्ण के श्रृंगार में रंगो का बहुत महत्व है और यह उत्तमता और पवित्रता का भी प्रतीक है।और साथ ही युवा पीढ़ी को उस युग के फैशन और मेकओवर ट्रेंड्स से कनेक्ट करने की कोशिश की है और उनकी आभा के आकर्षण को दर्शाया है।
No comments:
Post a Comment