Pages

Monday, 30 August 2021

गायत्री परिवार ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पौधारोपण व वितरित कर मनाई जन्माष्टमी

By 121 News
Chandigarh August 30, 2021:- गांव सारंगपुर चंडीगढ़ स्थित गायत्री मानस चेतना केंद्र ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट चंडीगढ़ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी उमा शंकर शर्मा ने सबको बधाई देते हुए बताया कि नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर सारंगपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्म तिथि यानी ( जन्माष्टमी) के दिन बाल गोपाल श्री कृष्ण जी का महत्वपूर्ण झूला भी सजाया गया और अनेक भक्त जनों ने बाल गोपाल को झूला झुला कर उनकी आराधना भी की ।
इस उपलक्ष में स्थानीय अथवा अन्य क्षेत्रों से अनेकों भक्त जन भी उपस्थित हुए। वही  भारतीय वायुसेना के पूर्व र्फ्लाइट इंजीनियर व चंडीगढ़ गायत्री परिवार के अनन्य कार्यकर्ता श्री प्रभु नाथ शाही भी उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि ट्राइसिटी चंडीगढ़ में श्रावण मास में 10 हजार पौधे लगाने और बांटने का जो हम सबने लक्ष्य तय किया था, उस लक्ष्य को लगभग सफलता से  पूर्ण करने का यह पावन जन्माष्टमी का दिन  शुभ है, क्यों कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर  पौधारोपण और वितरण का बहुत ही विशेष महत्व होता है, इसलिए इस शुभ अवसर पर  विभिन्न स्थानों जैसे कि भगवान श्री शंकर परशुराम भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़, गायत्री शक्तिपीठ मोहाली तथा नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर सारंगपुर चंडीगढ़ में औषधीय, फलदार व छायादार पौधे लगाए और आए सभी भक्तों को दिए भी गए  और उन्हें अपने घरों में लगाकर उनकी  देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया।

No comments:

Post a Comment