Pages

Monday, 5 July 2021

विंडसर मशीन ने शानदार परिणाम घोषित किए

By 121 News

Chandigarh July 5, 2021:- विंडसर मशीन लिमिटेड बीएसई  और एनएसई  में सूचीबद्ध,  इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन, पाइप एक्स्ट्रूशन लाइन और ब्लोन फिल्म लाइन्स के मैन्युफैक्चरर में जुड़ी कंपनी ने पीरियड 31 मार्च 2021 के लिए शानदार वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।  50 साल से ज्यादा समय से विंडसर मशीन प्लास्टिक प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में अपने इनोवेशन और बेहतर तकनीक के आधार पर अग्रणी रही हैं। वित्तीय साल 2020-21  के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7. 34 करोड़ के नुक्सान से बढ़कर वित्तीयवर्ष मार्च 31 2021 को 10 .83  करोड़ रहा।

वित्तीय परिणाम (क्वार्टर4- वित्तीय वर्ष 20-21)- क्वार्टर- क्वार्टर कम्पैरिज़न
कंपनी की पिछली तिमाही में  आय  91.38 करोड़ रुपए थी जो 31 मार्च 2021 के पीरियड के लिए कुल  122.74 करोड़ रुपए हो गई  है। कंपनी ने पिछले 31 दिसंबर 2020 तिमाही के मुकाबले कंपनी का  मुनाफा सो प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर  31 मार्च 2021 के लिए विशुद्ध मुनाफा 13.03 करोड़ रुपए दर्ज  हुआ कंपनी ने 31 मार्च 2021 के लिए ईपीएस (अर्निंग पर शेयर ) दुगने  से भी अधिक  02.01 रुपए रहा जबकि जो  पिछले 31 दिसंबर 2020 के लिए यह राशि 0.92 रुपए था। 31 मार्च 2020  में कुल आय जो 61.82 करोड़ रुपए था वो दूगने से ज्यादा बड़के  31 मार्च 2021 को 122.74 करोड़ रहा  31 मार्च 2020   के लिए कंपनी ने 24 . 85 करोड़ का घाटा दर्ज किया था जो 31 मार्च 2021 में 13.03 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है  ईपीएस (अर्निंग पर शेयर )  जोकि मार्च 31 2020 की अवधि के लिए नेगेटिव (-3. 83)  रुपए था वो बढ़कर 31 मार्च 2021 के लिए 2.01 रुपए  हो गया
बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार  उद्योगपति  दिलीप पिरामल  की कंपनी  किड्डी प्लास्ट लिमिटेड  के पास विंडसर मशीन में 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।  विंडसर मशीन लिमिटेड ने 31 मार्च 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 1 रुपए का डिविडेंड 2 रुपए देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, इस बारे में शेयर होल्डर्स का अप्रूवल मिलना बाकी है। 

कंपनी ने 1 रुपए का लाभांश  घोषित किया है जबकि शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। 

No comments:

Post a Comment