Pages

Monday, 5 July 2021

भाजपा चंडीगढ़ के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री का आभार व्यक्त किया

By 121 News

Chandigarh July 5, 2021:- खुदरा और थोक व्यापर को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) के तहत लाने की घोषणा होने पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और केंद्रीय नेतृत्व के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद का भी धन्यवाद किया रविवार को प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप बंसल और सह संयोजक संजीव ग्रोवर और चिराग और अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से शिष्टाचार भेंटवार्ता की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद व्यक्त किया

 गौरतलब है कि अब संशोधित  दिशानिर्देशों के तहत खुदरा और थोक व्यापार को रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण का लाभ मिलेगा।

उधर व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि इस फैसले से व्यपारियों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण के तहत जरूरी वित्तपोषण जुटाने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment