सन्नी कुमार व सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि शर्मा ने इस सारे आयोजन के लिए ज्यूरी सदस्यों व स्टाफ के सदस्यों सुश्री रपविता चौधरी व हरदीप सिंह का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की यशिका सैनी, कक्षा सातवीं ने वैक्यूम क्लीनर बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि एसबी पाटिल पब्लिक स्कूल, पुणे की कक्षा आठवीं की छात्रा अपूर्वा किशोर जोशी को हायड्रोलिक वेट लिफ्टिंग मशीन के मॉडल के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके इलावा डीसी मॉडल स्कूल, पंचकूला की छठी क्लास की छात्रा मुस्कान को इलेक्ट्रिक लैंप के लिए तीसरा स्थान, सेंट जोसफ स्कूल सेक्टर-44 की आठवीं कक्षा की सान्वी सिंह को सेनिटाइजेशन के नए स्वास्थ्यजनक डिज़ाइनों के लिए चौथा स्थान एवं एस बी पाटिल पब्लिक स्कूल पुणे के नौंवी कक्षा के छात्र ऐमी को सोशल डिस्टेनसिंग टी-शर्ट के इजात के लिए पांचवां स्थान हासिल हुआ।
Pages
Friday, 30 April 2021
"बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट" थीम पर ऑनलाइन इंटरस्कूल प्रतियोगिता कराई
सन्नी कुमार व सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि शर्मा ने इस सारे आयोजन के लिए ज्यूरी सदस्यों व स्टाफ के सदस्यों सुश्री रपविता चौधरी व हरदीप सिंह का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की यशिका सैनी, कक्षा सातवीं ने वैक्यूम क्लीनर बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि एसबी पाटिल पब्लिक स्कूल, पुणे की कक्षा आठवीं की छात्रा अपूर्वा किशोर जोशी को हायड्रोलिक वेट लिफ्टिंग मशीन के मॉडल के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके इलावा डीसी मॉडल स्कूल, पंचकूला की छठी क्लास की छात्रा मुस्कान को इलेक्ट्रिक लैंप के लिए तीसरा स्थान, सेंट जोसफ स्कूल सेक्टर-44 की आठवीं कक्षा की सान्वी सिंह को सेनिटाइजेशन के नए स्वास्थ्यजनक डिज़ाइनों के लिए चौथा स्थान एवं एस बी पाटिल पब्लिक स्कूल पुणे के नौंवी कक्षा के छात्र ऐमी को सोशल डिस्टेनसिंग टी-शर्ट के इजात के लिए पांचवां स्थान हासिल हुआ।
मिशन क्रिटिकल के तहत टीकाकरण अभियान को प्रारभ किया
''मिशन क्रिटिकल'' के तहत संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता इस बात की है कि टीकाकरण सुविधा कर्मचारियों की पहुंच के अन्दर हो, साथ ही सभी सुरक्षा मानकों की पालना भी हो।
जेके ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया ने कहा कि हमारे लोगों की, हमारे ग्राहकों की, व्यवसायिक भागिदारों की व जिन समुदायों में हम कार्यरत हैं, सभी की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए सर्वोपरि और सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाकी सब कुछ, बाद में आता है।
ऐश ढांडा का नया गाना तू दिल मैनू 06 मई को होगा रिलीज वीडियो डायरेक्टर नवीन ने किया गाना शूट
Thursday, 29 April 2021
विश्व विख्यात यज्ञ मूर्ति दादा श्री 10 मई को चंडीगढ़ में करेंगे महत्वपूर्ण घोषणा
तपा नगर कौंसिल के अकाली और निर्दलीय काउंसिलर ने सत्ता पक्ष पर लगाये धक्केशाही और निष्पक्ष चुनाव न करवाने के आरोप
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- तपा नगर कौंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के होने वाले चुनावों को निष्पक्ष न करवाये जाने को लेकर अकाली और निर्दलीय काउंसिलर ने कांग्रेसनीत सत्ता पक्ष पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं। विपक्षी काउंसिलर का कहना है कि सत्ता पक्ष ने नगर कौंसिल में अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सरकारी मशीनरी और शक्तियों का दुरुपयोग किया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में वीरवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में तरलोचन बंसल ने बताया कि तपा नगर कौंसिल में कुल 15 नगर काउंसलर हैं। जिसमे से हमारे ग्रुप में अकाली दल और निर्दलीय मिला कर 8 काउंसलर हैं और विरोधी ग्रुप में 7 काउंसलर हैं। तपा मंडी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख 20 अप्रैल 2021 बाद दोपहर 3:00 बजे को रखे गए थे। जब हम आठों काउंसलर बैरिकेड के पास पहुंचे, तब वहां पर मौजूद डीएसपी- तपा बलजीत बराड़ हमारे एक काउंसलर विनोद कुमार काला जो वार्ड नंबर 2 से विजयी है, को बिना कोई कारण बताए जबरदस्ती उठाकर ले गया। हम उससे इसका कारण पूछने लगे कि उन्हें किस वजह से पकड़ा गया है। लेकिन डी एस पी ने हमें कुछ नहीं बताया। जिस कारण हम उस दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। उसके बाद जब हम थाना पता करने गए तो थाने के गेट बंद कर दिए गए। फिर मजबूरन हमें वहां पर धरना देना पड़ा। देर रात करीब 11:00 बजे हमें बताया गया कि हमने विनोद कुमार काला को पकड़ लिया है। यह बात हमें डीएसपी बृजमोहन बरनाला ने बताई। हमें सुबह पता चला कि डीएसपी ने यह धक्का सिर्फ इसलिए किया है कि कौंसिल में कांग्रेस का प्रधान और उपप्रधान बनाया जा सके।
तरलोचन बंसल व् अन्य ने आगे बताया कि बड़ी ही हैरानी वाली बात यह है कि विनोद कुमार काला एमएससी की गिरफ्तारी उस मामले में डाल दी गई, जिस में वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। यह मामला 29 मार्च 2021 का है, 29 मार्च को गिरफ्तार करने के बाद 30 मार्च को उसे रिहा कर दिया गया।विनोद कुमार काला डीएसपी दफ्तर में मौजूद है। इसके फोटोग्राफ हमारे पास हैं। समझ से परे तो यह बात है कि जिस मामले में एक बार व्यक्ति गिरफ्तार हो जाए, फिर उसको दोबारा गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी। वह भी इतनी गुंडागर्दी से जिससे साफ और स्पष्ट यह है कि कांग्रेस का प्रधान बनाने के लिए डीएसपी ने यह सारी गुंडागर्दी की। हमने एक पेटिशन माननीय हाई कोर्ट में भी डाल रखी थी। जिसमें जो फैसला हुआ 20 तारीख सादे 11:30 फेयर एंड फ्रीडम इलेक्शन कराए जाएं। 500 मीटर दायरे में दफा 144 लागू, पर अफसोस डीएसपी बलजीत बराड़ ने हमारा एक काउंसलर विनोद कुमार काले को उठा लिया। जिसने कोर्ट के हुक्म को भी अनदेखा किया और हमारे को गन्दी गालियां निकाली। विनोद कुमार काला की जमानत होने के बाद भी वह हमारे साथ है।अभी हमारे साथ आठ काउंसलर हैं,लेकिन पुलिस ने गुंडागर्दी करके सत्ताधारी पार्टी की मदद की और चुनाव को फ्री एंड फ्रीडम एंड फेयर नहीं होने दिया।
तपा नगर कौंसिल के अकाली और निर्दलीय काउंसिलर ने सत्ता पक्ष पर लगाये धक्केशाही और निष्पक्ष चुनाव न करवाने के आरोप
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- तपा नगर कौंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के होने वाले चुनावों को निष्पक्ष न करवाये जाने को लेकर अकाली और निर्दलीय काउंसिलर ने कांग्रेसनीत सत्ता पक्ष पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं। विपक्षी काउंसिलर का कहना है कि सत्ता पक्ष ने नगर कौंसिल में अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सरकारी मशीनरी और शक्तियों का दुरुपयोग किया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में वीरवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में तरलोचन बंसल ने बताया कि तपा नगर कौंसिल में कुल 15 नगर काउंसलर हैं। जिसमे से हमारे ग्रुप में अकाली दल और निर्दलीय मिला कर 8 काउंसलर हैं और विरोधी ग्रुप में 7 काउंसलर हैं। तपा मंडी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख 20 अप्रैल 2021 बाद दोपहर 3:00 बजे को रखे गए थे। जब हम आठों काउंसलर बैरिकेड के पास पहुंचे, तब वहां पर मौजूद डीएसपी- तपा बलजीत बराड़ हमारे एक काउंसलर विनोद कुमार काला जो वार्ड नंबर 2 से विजयी है, को बिना कोई कारण बताए जबरदस्ती उठाकर ले गया। हम उससे इसका कारण पूछने लगे कि उन्हें किस वजह से पकड़ा गया है। लेकिन डी एस पी ने हमें कुछ नहीं बताया। जिस कारण हम उस दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। उसके बाद जब हम थाना पता करने गए तो थाने के गेट बंद कर दिए गए। फिर मजबूरन हमें वहां पर धरना देना पड़ा। देर रात करीब 11:00 बजे हमें बताया गया कि हमने विनोद कुमार काला को पकड़ लिया है। यह बात हमें डीएसपी बृजमोहन बरनाला ने बताई। हमें सुबह पता चला कि डीएसपी ने यह धक्का सिर्फ इसलिए किया है कि कौंसिल में कांग्रेस का प्रधान और उपप्रधान बनाया जा सके।
तरलोचन बंसल व् अन्य ने आगे बताया कि बड़ी ही हैरानी वाली बात यह है कि विनोद कुमार काला एमएससी की गिरफ्तारी उस मामले में डाल दी गई, जिस में वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। यह मामला 29 मार्च 2021 का है, 29 मार्च को गिरफ्तार करने के बाद 30 मार्च को उसे रिहा कर दिया गया।विनोद कुमार काला डीएसपी दफ्तर में मौजूद है। इसके फोटोग्राफ हमारे पास हैं। समझ से परे तो यह बात है कि जिस मामले में एक बार व्यक्ति गिरफ्तार हो जाए, फिर उसको दोबारा गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी। वह भी इतनी गुंडागर्दी से जिससे साफ और स्पष्ट यह है कि कांग्रेस का प्रधान बनाने के लिए डीएसपी ने यह सारी गुंडागर्दी की। हमने एक पेटिशन माननीय हाई कोर्ट में भी डाल रखी थी। जिसमें जो फैसला हुआ 20 तारीख सादे 11:30 फेयर एंड फ्रीडम इलेक्शन कराए जाएं। 500 मीटर दायरे में दफा 144 लागू, पर अफसोस डीएसपी बलजीत बराड़ ने हमारा एक काउंसलर विनोद कुमार काले को उठा लिया। जिसने कोर्ट के हुक्म को भी अनदेखा किया और हमारे को गन्दी गालियां निकाली। विनोद कुमार काला की जमानत होने के बाद भी वह हमारे साथ है।अभी हमारे साथ आठ काउंसलर हैं,लेकिन पुलिस ने गुंडागर्दी करके सत्ताधारी पार्टी की मदद की और चुनाव को फ्री एंड फ्रीडम एंड फेयर नहीं होने दिया।
Coca-Cola India Pledges to Help #StopTheSpread –Positively Impacting Over 10 Lakh Lives
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- As efforts accelerate nationwide to provide relief from the devastation of the second wave of the coronavirus, Coca-Cola in India has committed INR 50 crores to augment the nation's effort in combating the crisis and containing the spread of the pandemic. The Coca-Cola system in India will facilitate COVID vaccination, provide safety kits, create awareness and distribute beverages to our nation's front line, to positively impact over 10 lakh Indians.
In addition to its direct response, Coca-Cola India's bottling partners have arranged vaccination camps, supported community kitchens, provided relief material and ambulance support, donated mobile Covid beds, ventilators and oxygen concentrators throughout the nation.
To stand in support of the Covid-19 pandemic, The Coca-Cola Company has created a special "Stop the Spread" fund worldwide. This fund will be channelized towards facilitating vaccine distribution, COVID safety kits (PPE - masks, gloves, sanitizer) and creating awareness around vaccination and sanitary practices to contain the spread of pandemic.
Chitkara University Accelerates Fight Against Covid19
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- Chitkara University has launched a massive vaccination drive for the staff at the University campus. On behalf of the University & leading from the front, the Vaccination campaign was led by none other than Dr. Ashok Chitkara himself, Chancellor, Chitkara University and Dr Madhu Chitkara, Pro Chancellor Chitkara University. VC, Deans, faculty and staff all followed the footsteps and participated in the drive. The university has also borne the vaccination cost for the support staff.
Chitkara University has been in the forefront in the fight against COVID 19. The University has made all attempts to adhere to all COVID protocols as set out by the Government and has been stringently following all the SOPs. The University, in accordance with the Govt directions, has taken up vaccination drive with utmost sincerity and is making all efforts to ensure that the entire staff at the campus is vaccinated so that the chain of transmission can be broken.
Dr Madhu Chitkara, Pro-Chancellor, Chitkara University has reiterated on numerous occasions that Vaccine is the best weapon to combat COVID19 and earnestly urged all to get vaccinated as per policy. She appreciated the efforts of "YUVSATTA" to spread awareness and thereby instill confidence amongst citizens and was pleased to be part of their campaign.
Digital Refresh Networks Bags the PR Mandate for Kaivalyadhama
By 121 News
Mumbai, April 29, 2021:- An integrated creative and digital marketing solutions, Digital Refresh Networks (DRN) which recently launched its Digital Influence (Public Relations) service has been accorded the PR mandate for one of the oldest institutes of Yoga, Kaivalyadhama located in Lonavala. The account was won following a multi-agency pitch and will be managed out of the company's headquarters in Mumbai.
Digital Refresh Networks will be responsible for the execution of the overall PR campaigns for Kaivalyadhama including strategic counsel and planning, media relations and management, crisis supervision and stakeholder management in order to enhance the visibility and reputation of the brand.
Kaivalyadhama is rooted deep into the traditions of yoga and changing the lives of millions of people in India and across the globe. For the past 97 years, the practice has been preserved and promoted in its traditional form by eminent Yoga Masters. The aim is to connect people around the world through the art of traditional yoga.
Speaking on the significant association, Barin Mukherjee, Co-Founder, CEO, Digital Refresh Networks said that we are glad to partner with Kaivalyadhama and look forward to working with the brand to strengthen its positioning as one of the perfect destinations for an individual to distress and revive by adapting the concept of traditional yoga.
Early this year, Digital Refresh Networks has bagged prestigious mandates for some of the leading brands like Adani Wilmar, Morton by KK Birla Group, Kisan Konnect, Spice Money among others.
चंडीगढ़ में हर साल 35% पीने का पानी लीकेज में बर्बाद होता है और अगर 24 घंटे पानी चलेगा तो बर्बादी बढेगी- ओंकार सैनी
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- चंडीगढ़ प्रशासन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम कर रहा है परंतु इस योजना के खिलाफ एक बार फिर से समाज सेवी संस्था समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ विरोध में उतर आयी हैI इस पर पर्यावरण प्रेमी प्रवीन का कहना है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से रोक देना चाहिए क्योंकि एक तरफ तो भारत सरकार जल संकट को देखते हुए पानी संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और इसके विपरीत चंडीगढ़ प्रशासन 24 घंटे पानी देने की योजना लागू करके पानी की बर्बादी की तरफ कदम बढ़ा रही हैI पानी पैदा नहीं किया जा सकता है, इसे सिर्फ बचाया जा सकता है I यह प्राकृतिक संसाधन है जिसकी उत्पत्ति मानव के हाथ में नहीं है। समस्त भूमि के 70 प्रतिशत भाग पर पानी होने के बावजूद सिर्फ 3 फीसदी पानी ही पीने योग्य है और भारत में इसका 4 फीसदी ही पानी पीने योग्य हैI नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 60 करोड़ लोग पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहे हैं और हर साल करीब 2 लाख लोग स्वच्छ पानी न मिलने के चलते अपनी जान गंवा देते हैI रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर देश में पानी नहीं बचाया गया तो 2040 तक पानी खत्म होने की कगार पर आ जाएगाI अंतरराष्ट्रीय संस्था वाटर ऐड ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2030 तक दुनिया के 21 शहरों में डे-जीरो जैसे हालात बन जाएंगे और 2040 तक भारत समेत 33 देश पानी के लिए तरसने लगेंगे। इसके इलावा विश्व संसाधन संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक भी जल संकट के मामले में 189 देशों में भारत का स्थान 13 वाँ है और भारत के प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर हैI इसलिए पानी की बूंद-बूंद बचाना समय की मांग है और हमारी वर्तमान सभ्यता की जरूरत भी हैI अगर 24 घंटे पानी चलेगा तो बचेगा कैसे, इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन को भी पानी संरक्षण के बारे में सोचते हुए इस योजना को स्थगित कर देना चाहिए I
इस पर समस्या समाधान टीम के बबलू वर्मा का कहना है कि चंडीगढ़ को 24 घंटे पानी की कोई विशेष जरूरत नहीं है क्योंकि चंडीगढ़ में प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 254 लीटर पानी उपलब्ध है और राष्ट्रीय मानदंड के अनुसार प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी ही चाहिए होता है, जो कि तय मानदंड से बहुत अधिक है I
इस पर ओंकार सैनी का कहना है कि अभी चंडीगढ़ में हर साल 35% पीने का पानी लीकेज में बर्बाद हो जाता है और जब 24 घंटे पानी चलेगा तो लीकेज भी बढ़ेगी, जिससे पानी तो बर्बाद होगा ही बल्कि इससे सरकारी पैसों की बर्बादी भी बढ़ेगी और नुकसान की भरपाई के लिए शहरवासियों के पानी के बिलों में बढ़ोतरी या टैक्स आदि लगा कर पूरी की जायेगी, हाल ही में पानी के बिलों में की गई वृद्धि इसका उदहारण है I 24 घंटे बहेगा जल तो कैसे बचेगा कल इसलिए सरकार को 24 घंटे पानी देने की योजना को बंद करके पानी की बर्बादी रोकने की योजना बनानी चाहिए तथा लोगों पर ओर महंगाई की मार पड़ने से बचाना चाहिए I
इस पर समस्या समाधान टीम के मनोज शुक्ला का कहना है कि हमारी संस्था समय समय पर संबंधित अधिकारियों को लिख कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाते रहे है कि यह 24 घंटे पानी देने की योजना देश के लिए और शहरवासियों के लिए नुकसानदायक है इसलिए इसको तुरंत प्रभाव से रोक लगा देनी चाहिए I एक बार फिर से हमारी संस्था ने प्रधानमंत्री, जल शक्ति मंत्री, वित्त मंत्री समेत चंडीगढ़ के उच्च अधिकारियों को इस योजना के रोकने की मांग की है I चंडीगढ़ प्रशासन 24x7 वॉटर सप्लाई के लिए लगभग 591 करोड़ खर्च करेगा, इसमें से 410 करोड़ एएफडी (एजेंसी फ्रांस डेवलपमेंट) से लोन के रूप में मिलेंगे जबकि 96 करोड़ यूरोपीयन यूनियन की ओर से ग्रांट एन ऐड के मिलेंगे बाकी का प्रशासन खर्च करेगा I लोन का पैसा अगले 15 साल में 2 प्रतिशत ब्याज के साथ उतारना हैI इतना भारी भरकम लोन लेने पर इसको उतारने के लिए शहरवासियों पर टैक्स लगाया जायेगा और पानी के बिलों में वृद्धि की जायेगी, क्योंकि नगर निगम की आर्थिक स्थिती पहले ही अच्छी नही हैI अगर लोन ले लिया गया तो अगले 15 साल तक पानी के बिलों में वृद्धि होती ही रहेगी I हाल में लागू की गई नयी अधिसूचना के बाद पंचकुला और मोहाली के मुकाबले चंडीगढ़ में पानी का रेट दोगुने से भी ज्यादा है और पानी के बिलों में यह बढ़ोतरी हर साल अप्रैल महीने में 3 फीसदी के हिसाब से बिना किसी अग्रिम मंजूरी के होती रहेगी I शहर में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार पहले ही मौजूदा पानी का बिल देने में सक्षम नही है और अगर लोन की वसूली के पैसे भी पानी के बिलों में जोड़ दिए गए तो चंडीगढ़ में रहना मुश्किल हो जायेगा I अगर 24 घंटे पानी की योजना के लिए लोन लिया जाता है तो यह कहना गलत नही है कि आने वाले समय में चंडीगढ़ में भी बोलिविया जल युद्ध वाले हालात पैदा होंगे और चंडीगढ़ के लोग पानी के लिए सरकार से लड़ाई लड़ेंगे इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन को देश और लोकहित में यह योजना तुरंत स्थगित कर देनी चाहिए I
इस पर समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के प्रधान ऐ के सूद का कहना था कि पानी के संरक्षण के लिए 24 घंटे पानी देने की योजना स्थगित करवाने और चंडीगढ़ में पानी के बिलों की बढ़ोतरी वापिस करके पंचकुला और चंडीगढ़ के बराबर करवाने के लिए हमारी संस्था "जल जागृती अभियान" चलायेगी और लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे I
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान ने सेवा ही संगठन के तहत जारी मोदी किचन का किया अवलोकन
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- "सेवा ही संगठन" अभियान-2 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय "कमलम" में शुरू की गई मोदी किचन का आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने अवलोकन किया व चंडीगढ़ भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने उनको चंडीगढ़ भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी व बताया कि कोरोना संक्रमित परिवारों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम में आज 40 परिवारों को 170 पैकेट खाने के पहुंचाए । आज तक कुल 1100 लोगो को खाना पंहुचाया गया है।
आज इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर एवं रामवीर भट्टी, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन,जिला अध्यक्ष मनीष भसीन, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव रूबी गुप्ता एवं नेहा अरोड़ा, जिलाध्यक्ष यशोदा कोशियारी एवं गीता शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जसमनप्रीत सिंह एवं अभिनव शर्मा, तथा व्यपार प्रकोष्ठ के संजीव ग्रोवर एवं भूपिंदर शर्मा उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद के दिशानिर्देश में कोरोना संक्रमित परिवारों की सहायता हेतु चंडीगढ़ भाजपा द्वारा "सेवा ही संगठन" अभियान-2 कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित परिवारों को खाना पहुंचाने के अलावा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अमित जिंदल की देखरेख में मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है । प्रिंस बन्दूला द्वारा मरीजों के लिए बेड दवाइयां इंजेक्शन वेंटिलेटर सहित हर प्रकार की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है । अमित राणा द्वारा मूवमेंट पास तथा प्रशासनिक कार्य में सहायता की जा रही है । डॉ हुकुमचंद द्वारा इम्युनिटी बूस्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। युवा मोर्चा के जसमनप्रीत सिंह द्वारा प्लाज्मा व रक्तदान का प्रबंध किया जा रहा है। जबकि किराना, फल व सब्जी तथा अन्य घरेलू वस्तुओं की व्यवस्था प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन द्वारा की जा रही है। मास्क व सैनिटाइजर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुनीता धवन द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। इनके अलावा प्रदेश सचिव अनुप गुप्ता कारोना से जिंदगी हार चुके मरीजों के अंतिम संस्कार में सहायता कर रहे हैं तथा प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के लिए उपाध्यक्ष रामलाल की जिम्मेवारी लगाई गई है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ सेवा कार्यो में लगे हुए है और आगे भी जब तक जरूरत महसूस की जाएगी तब तक सभी सेवाएं जारी रहेगी तथा पार्टी कार्यकर्ता सेवा के कार्य करते रहेंगे।
कोविड-19 की महामारी से निपटने में केंद्र व् हरियाणा राज्य सरकार पूर्णतया विफल: विवेक बंसल
By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में वीरवार को कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए गठित की गई राज्य स्तरीय कोविड रिलीफ कमेटी की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में हरियाणा के कांग्रेसजनों द्वारा लोगों की जो मदद की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है।
विवेक बंसल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में गठित की गई राज्य व जिला स्तरीय समितियां तथा अन्य कांग्रेसजन कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर कार्य करने के साथ-साथ पूरी लगन व निष्ठा से जरूरतमंदों की सहायता करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में हरियाणा के कांग्रेसजन शुरू से ही लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले वर्ष की भांति राज्य व जिला स्तर पर समितियों के गठन के साथ-साथ सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि इस महामारी से संक्रमित व प्रभावित लोगों की आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक मदद की जा सके।
कुमारी सैलजा ने केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो तैयारी होनी चाहिए थी, वो नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से सबक लेकर समय रहते ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित करने, कोई चिकित्सीय शोध करने आदि की बजाए भाजपा सरकारें हाथ पर हाथ धरे आराम से बैठी रही। बड़े ही खेद की बात है कि भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी, राजनीति व चुनावी रैलियों में व्यस्त रहे और देश व प्रदेश में महामारी के कारण बिगड़ रहे हालातों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी प्रदेश कांग्रेस के तत्वाधान में समस्त प्रदेश में मास्क, सैनेटाइजर, आवश्यक दवाईयां, प्रवासी मजदूरों को खाना आदि के वितरण के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजने में भी भरपूर सहायता की थी और स्वयं उन्होंने (कुमारी सैलजा) ने 40 लाख रूपए का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने के लिए भिजवाया था। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अब भी मुख्यमंत्री जी को कुछ सुझाव दिए गए हैं तथा प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस संकट की घड़ी में सहायता करने की पेशकश की गई है।
कुमारी सैलजा ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वो अपने-अपने जिलों में मास्क, सैनेंटाइजर व दवाईयों के साथ-साथ विटामिन सी, डी व अन्य रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण भी करें। लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाये। सभी जिलों में अस्पतालों व उनमें ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी रखी जाये और जरूरतमंदों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद की जाये। इसी प्रकार गरीब, प्रवासी मजदूरों व जिस परिवार में ज्यादा सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और घरों में ही क्वांरटाइन हैं, ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से यह आह्वान भी किया है कि इस महामारी में जो कोई भी ऑक्सीजन, दवाईयों इत्यादि की कालाबाजारी करता है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस में की जाये, ताकि कालाबाजारियों पर उचित कार्यवाई हो सके।
बैठक के आरंभ में कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके लोगों को दो मिनट का मौन रख कर ऋद्धांजलि भेंट की गई।
इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया कॉओर्डिनेटर निलय सैनी, हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सुधा भारद्वाज, हरियाणा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनन्त दहिया, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज कपिल खेतरपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भारद्वाज, रमेश बामल, बालमुकुंद शर्मा, अमरदीप बराड़, रणधीर राणा, प्रौ. सुल्तान सिंह ढुल, एडवोकेट नरेश कालिया ने बैठक में भाग लिया।