By 121 News
Chandigarh Feb. 01, 2021:- ई.एस.आई अस्पताल, राम दरबार, चंडीगढ़ में आज उस वक्त वर्करों में अफरातफरी मच गई जब फरवरी से जेम पोर्टल प्रणाली में 26 सिक्योरिटी गार्ड का टेंडर बदलने पर बामबे सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा पहले से 10-15 सालों से काम कर रहे पूर्व सैनिकों पर गाज गिराने की कोशिश की गई । मौके पर आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू.टी चंडीगढ़ व भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से स्थिति को संभाला ।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ से गुरचरण सिंह, प्रचार सचिव, बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, अशोक कुमार, प्रधान इत्यादि व तरनदीप सिंह ग्रेवाल,बद्री प्रसाद, प्रभारी ,व बबलू बिड़ला, ओम कैलाश, प्रभु नाथ शाही, जनरल सचिव भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़ तथा बबलू दुबे , हिन्दू तख्त आदि कर्मचारी संगठनों व संस्थाओं ने जेम पोर्टल प्रणाली में पुराने वर्करों को न निकालने का अस्पताल प्रशासन के समक्ष समर्थन किया।
भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ व पंजाब के प्रभारी तरनदीप सिंह ग्रेवाल ने ऐलान किया कि जेम पोर्टल प्रणाली में टेंडर बदलने की प्रक्रिया में ई.एस.आई अस्पताल में पूर्व सैनिकों को जो बदलने की कोशिश हो रही है उसका भारतीय मजदूर संघ विरोध करता है।
गुरचरण सिंह, प्रचार सचिव आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू.टी ने कहा कि चंडीगढ़ में आऊटसोरसिंग वरकरस के साथ जेम पोर्टल की आड़ में जो शोषण व अत्याचार हो रहा है और मौजूदा शासन व प्रशासन जिस पर कोई उचित कार्रवाई करने में अक्षम हो चुका है । चंडीगढ़ के वरकरस ठेकेदार के इस अत्याचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ वर्करों की आवाज को हमेशा बुलंद करता रहेगा।
अगली कार्रवाई करते हुए आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ ने ई.एस.आई अस्पताल प्रशासन से मीटिंग की, मांग पत्र व आर टी आई द्वारा प्रशासन से ठेकेदार द्वारा टेंडर करने के लाइसेंस की मांग भी की गई।
मिनिस्ट्री ऑफ लेबर को शिकायत भी भेजी गई।
मांग न माने पर आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ बदलने जाने वाले व अन्य वरकरस के साथ असिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस तक निकालेगा रैली व शिकायत पत्र भी सौंपा जाएगा ।
No comments:
Post a Comment