Pages

Saturday, 27 June 2020

लॉकडाउन कर्मयोद्धा: एक्सेल फार्म ने होमियोपैथिक डॉक्टर किये सम्मानित

By 121 News
Chandigarh June 27, 2020:-कोरोना के खिलाफ जंग मे होम्योपैथी व होम्योपैथिक डॉक्टरों के योगदान को सलाम करते हुए एक्सल फार्मा के एम.डी. डॉक्टर अनुकांत गोयल ने एक सादे सम्मान समारोह मे पंजाब के होम्योपैथी डॉक्टरो को शनिवार सुबह, होम्योपैथी मैडिकल कालेज सैक्टर 26 मे सम्मानित किया। होम्योपैथिक कालेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर संदीप पुरी ने बताया कि उनके होम्योपैथी अस्पताल मे रोजाना मरीजों को आर्सेनिक 30 दी जा रही है जो की इमुनिटी को बढती है और कोरोना जैसी लक्षणों वाली बीमारी के रोकथाम मे बहुत कारागर है। समारोह के चीफ गेस्ट डॉक्टर राजीव कपिला ने कहा कि लोकसेवा किसी भी डॉक्टर की प्राथमिकता है ओर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी कम्फर्ट जोन से बाहर आकर लोकसेवा की है। ऐसे लोगों के बीच मे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। वहीं लुधियाना से सीनियर डॉक्टर रविदंर  कोच्चर ने बताया कि होम्योपैथी भी अपने आप मे एक कामयाब चिकित्सा पद्धति है जो प्रभावी तरीके से रोग निदान मे सहायक है। एक्सल फार्मा के मालिक डॉक्टर अनुकांत गोयल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए डॉक्टर कोच्चर ने कहा कि होम्योपैथी के डॉक्टरो को सम्मानित करने वाले व होम्योपैथी के डॉक्टरों को एक मंच पर इकट्ठा करने वाले अनुकांत का होम्योपैथी के प्रति समर्पण सच में सराहनीय है। समारोह की समाप्ति पर डॉक्टर अनुकांत गोयल ने कहा कि जब उन्होंने1990 मे होम्योपैथी मे दाखिला लिया,तभी से उनका जीवन  होम्योपैथी की सेवा को सर्मिपत किया है। इसके चलते पहला होम्योपैथी हैंड सैनीटाइजर "बलिस 99" लांच किया जो डिसनंफैकटंट होने के साथ स्किन फ्रैंडली भी है। 

No comments:

Post a Comment