Pages

Thursday, 5 March 2020

पंजाबी स्टारलाइव ने लांच किया पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म

By 121 News
Chandigarh 06th March:-"पंजाबी स्टारलाइव" ने अपनी योग्यता, तकनिकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता की परम्परा को आगे बढ़ाते हुवे पंजाब का पहला व् अपने आप में अनोखा पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं | पॉडकास्ट मूल रूप से रेडियो आधारित मनोरंजन की परम्परा से समबन्धित है, परन्तु इसमें आधुनिक तकनीकों  जैसे कि इंटरनेट, लाइव ऑनलाइन मीडिया  स्ट्रीमिंग, एपिसोड को डाउनलोड करने की सुविधा  भी उपलब्ध रहती है | यह परम्परागत  मनोरंजन के माध्यम जैसे कि -इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा प्रिंट मीडिया से काम खर्च में व् काम समय में मनोरंजन  उपलब्ध कराने का साधन है |         
पंजाबी स्टारलाइव की यह पहल पंजाब के फिल्म व् उद्योग जगत को एक नया आयाम प्रदान करेगी, जहां  कलाकार इंडस्ट्री के पांच विशेषज्ञों के साथ रूबरू होंगे और अपने जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में  अपनी भावी योजनाओं के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज़ में बात कर सकेंगे | 
शुरुवात में पॉडकास्ट के 10 एपिसोड रिलीज़ होंगे, जो कि रुझान के अनुसार बाद में  बढ़ा दिए जायेंगे| पंजाबी स्टारलाइव भाई गैरी की देख रेख में संचालित की जा रही है जिन्हे अमेरिका से हैरी का भी सहयोग प्राप्त है |
पंजाबी स्टारलाइव  की इस पहल में  सफलता की असीमित संभावनाएं व्याप्त है, तथा इस इस प्लेटफफॉर्म के साथ स्पॉन्सर के रूप में जुड़कर लाभ उठाया  जा सकता है |
पंजाबी स्टारलाइव के निर्देशक गैरी ने कहा, कि हम पॉडकास्ट लाइव के कांन्सेप्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अन्य मनोरंजन उद्योगों के पास पहले से ही इंटरनेट  आधार पर कलाकारों के साथ जुड़ने के लिए यह मंच उपलब्ध  था। पंजाब में पहली बार ऐसा करना, हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है। हम हर उस व्यक्ति से सकारात्मक सकारात्मक  सहयोग प्राप्त करना  सुनिश्चित करना चाहते हैं,  जो इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होगा जिसमें हम पंजाब, पंजाबी और अपनी संस्कृति से प्यार करते हैं। लोकप्रिय एंकर और अभिनेता गुरजीत सिंह ने कहा कि वो बेहद उत्साहित है और इस इवेंट  की प्रतीक्षा कर रहा है। एकल एंकर के रूप में कलाकारों का इंटरव्यू पूरी तरह से अलग है लेकिन यह पूरी तरह से एक नया विचार है जिसने वास्तव में मुझे उत्साही बना दिया है। एक ही समय में पांच और लोगों के साथ एक कलाकार का इंटरव्यू करना अपने आप में एक बहुत ही रोमांचकारी और रोमांचक अनुभव है।  पंजाब में पहली बार होगा। वो इस नए प्रयोग को लेकर अत्यधिक उस्तुक हूँ । 
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग, रेडियो लाइव डिजिटल टेलीकास्ट, स्पॉटिफाई और कास्ट वर्क के साथ काम करते हुए, पंजाब स्टारलाइव की टीम पूरे पंजाबी मीडिया इंडस्ट्री में संगीत और फिल्मों के लिए डिजिटल डिस्ट्रप्टिव मार्केटिंग मॉडल का निर्माण करेगी। पॉडकास्ट एक डिस्ट्रप्टिव  मॉडल में काम करता है हमारे पास 12 मार्च पर हमारा पहला शूट शेड्यूल है और 6 मार्च को लॉन्च होगा। 
शुरू में हमारे पास 10 एपिसोड की श्रृंखला है और दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर अधिक समय तक चलेगी!
हमारे इस प्रयास में  इज़ी वीज़ा के निदेशक शिवांग शर्मा के प्रायोजक के रूप में जुड़ना हमारे लिए गर्व का विषय है | 
साथ ही हम मुख्यातिथि ओ. पी. सिंह (वरिष्ठ आई. पी. एस .अधिकारी) का भी स्वागत व् हार्दिक अभिननदन करते हैं, आप  वर्तमान  में "मुख्य सचिव-खेल व् युवा विभाग, हरियाणा सरकार"  के रूप में पदस्थ हैं |  साथ ही हमे अपने स्टूडियो प्रायोजक अजय पर  भी बहुत गर्व है जो पंजाबी पॉडकास्ट के इस असली धमाके के लिए स्टूडियो के लिए स्थान की व्यवस्था में मुख्य सहयोगी के रूप में अपनी अमूल्य भागीदारी प्रदान करने वाले हैं |

No comments:

Post a Comment