By 121 News
Chandigarh 06th March:- धन धन साहिब बाबा नन्द सिंह जी व धन धन बाबा ईशर सिंह बाबा की कृपा द्वारा आयोजित बाबा साधू जी की याद में 40वें वार्षिक गुरमत समागम का रविवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते गुरूद्वारा नानकसर साहिब सैक्टर 28 चडीगढ़ के प्रमुख सेवादार गुरूदेव सिंह जी ने बताया कि इस समागम का आयोजन एक सप्ताह पूर्व 29 फरवरी से शुरू हो गया था। जिस दौरान कई किर्तन, रागी जत्थों ने गंरूबाणी गायान किए। बाबा नन्द सिंह जी नानकसर कलेंरा, बाबा साधु सिंह, बाबा ईशर सिंह को श्रद्वाजंली अर्पित करने के लिए हज़ारें की संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से पंहुचे इस धार्मिक आयोजन के दौरान बलविन्दर सिंह रंगिला, मनप्रित सिंह, जतिन्दर पाल सिंह, गुरसेवक सिंह सहित कई रागी जत्थे यहां आए और नाम सिमरन किया। आयोजन के दौरान शनिवार को देर रात्री विशेष धार्मिक दिवान सजाए गए। अरविन्द सिंह किट्टू ने रात को ढाई धंटे नाम सिमरन किया। अतिंम दिन श्री अंखण्डपाठ साहिब के भोग डाले गए। बाबा लख्खा सिंह और बाबा गुरूदेव सिंह जी द्वारा शब्द गायन पेश किया गया। आयोजन में हरनेक सिंह संखों, गुरचरण सिंह, दर्शन सिंह लक्की, जया बोपाराए, अजमेर सिंह बोपाराए, प्रित पाल सिंह, राजेश कपूर, धरमेंद्र सहित कई लोगो ने अपनी अपनी सेवांए दी।
No comments:
Post a Comment