By 121 News Reporter
Chandigarh 10th March:-- "मैंने लोकसभा कि उमीदवारी छोड़ी है आम आदमी पार्टी नहीं" यह कहना है आम आदमी पार्टी की लोकसभा सीट के लिए नाम वापिस लेने वाली सविता भट्टी का। वह अपने निवास स्थान पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने अपनी उमीदवारी छोड़ने का कारण यह बताया के नयी जिम्मेवारी में वह अपने को एडजस्ट नहीं कर पायीं। उन्होंने इस बात का खंडन किया के वह किसी दूसरी पार्टी के दबाव में मैदान छोड़ रहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा के जो भी उमीदवार उनकी जगह आयेगा वह उसकी भरसक मदद करेंगी।
सविता भट्टी ने कहा के उनका उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ना है। यदि लोकसभा चुनाव उनका इस लड़ाई का प्लेटफार्म नहीं बन सका तो वह किसी दुसरे प्लेटफार्म से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया के आप पार्टी में कई तरह की विचारधाराओं में अपनी विचारधारा को एडजस्ट नहीं कर पायीं। उन्होंने केज़रीवाल की तारीफ़ करते हुए कहा के वह एक विशाल सोच के इंसान हैं और भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनका मिशन हैं। उन्होंने कहा के वह मैदान से भागी नहीं हैं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध किसी दुसरे मंच द्वारा लड़ाई जारी रखेंगी। मुझे जसपाल भट्टी की बात छोड़ कर आम आदमी पार्टी की बात करने को कहा जा रहा था जिसे मैं मान ही नहीं सकती क्योंकि जसपाल भट्टी ही मुझे भ्रष्टाचार से लड़ने को प्रेरित कर गये हैं और वह ही मेरे आदर्श हैं। उन्होंने साफ़ कहा के जो भी उमीदवार उनकी जगह चंडीगढ़ से आम आदमी की टिकट पर लड़ेगा ,उसकी वह पूरी मदद करेंगीं।
आम आदमी पार्टी की आपसी फूट और घटती हुई लोकप्रियता के ग्राफ को देखते हुए कई कार्यकर्ता इस से किनारा करने लगे हैं। यदि ऐसे ही आप पार्टी की कथनी और करनी में अंतर बढ़ता रहा तो आने वाले चुनावों में इसको काफी नुक्सान होने की सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment