News by:-- --HARJINDER CHAUHAN -- Chandigarh
Slug:--- Panjab Cabinet Meeting
Files:--
Feed By:-- FTP
Anchor:---आज पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल ने इस कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की। इस में अस्थायी कालोनियों के बारे में महत्वपूरण फैसले लिए गये और पंजाब के कर्मचारियों को डी ऐ की 8 %किश्त देने की भी घोषणा की गयी।
V/O:---एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कैबिनेट ने अस्थायी कालोनियों को स्थायी करने की अंतिम तिथि जो आज खतम हो रही थी , को 5 नवम्बर तक बड़ा दिया। उद्योगिक प्रापर्टी पर पिछले दिनों 15 % प्रापर्टी टेक्स घटा कर 3 %कर दिया गया ता , उसको आज 3 % से भी गता कर डेढ़ प्रतिशत कर दिया गया है जो के उद्योगिक क्षेत्र में बहुत बड़ी राहत है। कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रापर्टी टेक्स के बारे में प्रोपगंडा किये जाने के खिलाफ जन जागरण के लिए हर नगर काउन्सिल के स्तर पर सेमिनार किये जायेंगे ताकि लोगों को सच्चाई का पता लगे और वह गुमराह ना हो।
बाईट- अनिल जोशी लोकल बाड़ी मंत्री
V/O—2--मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरचरण सिंह बैंस ने बताया के पंजाब के सारेसरकारी कर्मचारियों को 8 % डी ऐ की किश्त जारी कर दी है।
बाईट- हरचरण सिंह बैंस मीडिया एद्वाइशर सी एम्
V/O:--3--वहीँ मुख्यमंत्री बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा के कांग्रेस वेंटिलेटर पर है और आपसी लड़ाई के कारण पंजाब में तो इनका वजूद खत्म हो गया है। केंद्र में भी कांग्रेस की स्थिति दयनीय है।
बाईट- परकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री पंजाब
No comments:
Post a Comment