Pages

Monday, 9 September 2013

Panjab Becomes 1st State to Implement Right To Service Act

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 09th September:--- पंजाब देश का पहला राज्य हैं जिसने पंजाब सेवा एक्ट 2011 को लागू करने के बाद पंजाब सेवा अधिकार कमीशन का गठन किया था।  शुरू में इसके अधीन 69 सेवायें थी जो 4 सितम्बर 2013 को नोटिफिकेशन जारी करके 149  सेवाओं को इसके अधीन कर दिया गया है।  लोगों को इसकी सही जानकारी और लाभ पहुंचाने के लिए सभी जिलों के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये जा रहें है।  इसकी जानकारी पंजाब सेवा अधकार कमीशन के कमिश्नर दलबीर सिंह वेरका और चीफ पार्लियामेंट्री सेक्टरी अगरवाल ने एक प्रेसवार्ता में चंडीगढ़ में दी। 

चीफ पार्लियामेंट्री सेक्टरी अगरवाल ने बताया के हम दो दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प आज से शुरू कर रहे हैं जिसमे मास्टर ट्रेनरों को सेवा एक्ट की बारीकियों को समझाया जाएगा और आगे वह दुसरे अधिकारियों को ब्लाक लेवल पर समझा सकें ताकि लोगों को इस एक्ट के बारे पूरी जानकारी मिल सके।  उन्होंने बताया के इस दो दिनों के ट्रेनिंग सेशन में 22 जिलों से मास्टर ट्रेनर और 25 पुलिस के मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जायेगी।

आज तक पंजाब में 1. 25 करोड़ लोग इस एक्ट के तहत अपनी शिकायतें दे चुके हैं और उनमे से 1. 22 करोड़ लोगों की शिकायतों का निवारण भी पिछले दो सालों में हो चुका है।  दो सालों के दौरान इस एक्ट में देखि गयी खामियों को सुधारा जा रहा है ,जिससे निश्चित ही पंजाब के लोगों को फायदा होगा।

 

No comments:

Post a Comment