By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 03rd July:-- छतो पर सोलर पेनल लगाकर बिजली पैदा करने के मामलो में चंडीगढ़ पुरे देश में नंबर 1 बनने की राह पर चल पड़ा है और बहुत जल्द ही सबसे ज्यादा सोलर अनर्जी प्रोडक्शन का ताज अपने सर पर सजा चुके गुजरात की तरह ही छतो पर खाली जगह यानि रूफ टॉप पर सोलर पेनल लगा सोलर अनर्जी पैदा करने का ताज चंडीगढ़ के सर पर होगा और इसी को प्रोत्साहित करने के लिए मिनिस्ट्र ऑफ़ न्यू एंड रीन्युअल अनर्जी फारुक अब्दुल्ला ने चंडीगढ़ में 2 बड़े सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा की वो चाहते है की आने वाले समय में हर इंसान अपने घर की छत पर सोलर प्रोडक्शन करने वाला पैनल लगाये और दिन भर के प्रयोग में उस अनर्जी का इस्तेमाल करे और एक्स्ट्रा बिजली को ग्रिड में बेच का मुनाफा भी कमाए और उस अनर्जी को ग्रिड आगे उद्योगों को बेच सके जिस से की उद्योगों की बिजली की मांग भी पूरी हो सके । फारुक अब्दुल्ला ने कहा की उनका उनका मिशन है की हर किसान भी सोलर एनर्जी के प्रयोग से ही अपने ट्यूबवेल चला खेतो में पानी पहुचाये जिस से की उसकी उत्पादन लागत कम हो और मुनाफा बड़े । उन्होंने कहा की वो मोबाईल टावर चलाने के लिए बड रही डीज़ल की खपत को भी अब सोलर एनर्जी में बदलने जा रहे है जिस से की डीज़ल की खपत भी कम हो ।
देश में थर्ड फ्रंट बनने पर पूछे गये सवाल पर मिनिस्ट्र ऑफ़ न्यू एंड रीन्युअल अनर्जी फारुक अब्दुल्ला ने कहा की थर्ड फ्रंट अभी देश में पैदा ही नही हुआ है ।
कहा कहा शुरू हो चूका सोर उर्जा उत्पादन:-
अभी तक रूफ टॉप एनर्जी के मामले में चंडीगढ़ 250 किलोवाट पीक सोर एनर्जी उत्पादन से आगाज़ कर चूका है । इसके तहत सेक्टर -19 के पर्यावरण भवन में 50 किओलोवत सोलर पवार जेनरेशन की गई है वही सेक्टर 46 के गोर्वेंत मोडल सीनियर सेकेंडरी स्कुल में 50 किलोवाट सोलर प्रोड्कशन को अमलीजामा पहनाया गया है इसी तरह बुडेल जेल में 100 मेगावाट बिजली सर उर्जा उत्पादन को शुरू किया गया है । यह बता दे की चंडीगढ़ 2008 में चंडीगढ़ मोडल सोलर सिटी के रूप में चुन गया था और 2012 में इस मास्टर प्लान को अप्रूवल मिला था जिस पर काम जारी है ।
No comments:
Post a Comment