Pages

Saturday, 22 June 2013

उत्तराखंड में आपदा को लेकर हरियाणा सरकार ने अफसरों की टीम देहरदादून में की तेनात :सरकार ने पीडितो की सहायता के लिए हवाई जहाज देने की भी की पेशकश

By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 22nd June:--उत्तराखंड में  आई आपदा को लेकर हर संभव मदद देने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने अफसरों की एक टीम देहरदून तेनात कर दी है साथ ही चंडीगढ़ में  एक कंट्रोल रूम  स्थापित किया है इसके इलावा हरियाणा के सी एम् भूपिंदर सिंह हुडा  ने अपना सरकारी हेलिकोतर पीडितो की सहायता के लिए देहरदादून भेज  दिया है साथ ही सरकार  ने हवाई जहाज देने की भी पेशकश दी है हरियाणा के आपदा प्रभंदन विभाग के अतिरक्त मुख्या सचिव क्रिशन मोहन ने बतया की चंडीगढ़ में  जो कंट्रोल रूम  स्थापित किया गया है उसमे अब तक साढ़े तीन सो से अधिक लोगो की सूचनाये आई है । साथ ही एक अधिकारियो  की एक टीम देहरादुन  के लिए रवाना  कर दी गई है 

 वही हरियाणा में  आई बाड  के हालत में  सुधार  हो रहा है और हथनीकुंड बेरज से छोड़े गये पानी के बाद भी  यमुनानगर का जलस्तर धीरे  -धीरे कम हो रहा है हरियाणा के आपदा प्रबन्दक विभाग के अतिरिक्त मुख्या सचिव क्रिशन मोहन ने बताया की हरियाणा में  बाड के कारन दो मौते  हुई है और पुलिस प्रशासन और सेना की मदद से सेकड़ो ग्रामीणों को सकुशल  बचाया गया है । वही उन्होंने बतया की फसलो के नुकसान को लेकर गिरदावरी के निर्देश दे दिए गये है जिससे जल्द से जल्द  दिया जा सके और पुर्नवास के लिए सरकार  योजना बना रही है । 







No comments:

Post a Comment