Pages

Tuesday, 18 June 2013

Bhakra Dam Flowing Above The Limit

By 1 2 1 News Reporter 
पूरे उत्तर भारत में लगातार बारिश होने से बाढ का प्रकोप जारी है । पंजाब में भी बाढ की स्थिति बनी हुई है और संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है । भाखड़ा जून के महीने के आज तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुँच कर नया रिकार्ड बना चूका है । पंजाब में स्थित भाखड़ा डैम ,पोंग डैम और रणजीत सागर डैम खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं । 

पंजाब के नहरों के प्रमुख इंजीनियर अमरजीत सिंह दुलट ने बताया के भाखड़ा आज तक के जून के  महीने के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर बह रहा है जो के एक रिकार्ड है । इस बार समय से पहले ही सभी नहरों की सफाई का काम मुकम्मल हो चूका है । भाखड़ा डैम अपने स्तर से 65 फुट ऊपर चल रहा है और पोंग डैम  का लैवल 17 फुट ज्यादा है , वहीँ रणजीत सागर डैम का लैवल 14.5 मीटर ऊपर चल रहा है । यदि ऐसे ही बरसात कुछ ही दिन और हुई तो पंजाब में बाढ आ सकती है । प्रशासन किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । 



No comments:

Post a Comment