Pages

Sunday, 18 January 2026

मौनी अमावस्या: पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अन्न भंडारे का भव्य आयोजन

By 121 News
Panchkula, Jan.18, 2026:-सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी गैर-सरकारी संगठन पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर फेज़-1 औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 199 वें अन्न भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में सैकड़ों परिवारों सहित समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों एवं समुदायों के लोगों ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित भंडारे का लाभ उठाया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने मौनी अमावस्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व व्यक्ति को आत्ममंथन करने तथा जीवन में सकारात्मक दिशा अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पर किए गए पुण्य कार्यों से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

उन्होंने आगे कहा कि अन्न दान और अन्न भंडारे का विशेष महत्व है। अन्न भंडारा समाज के जन-जन के कल्याण से जुड़ा हुआ सेवा कार्य है, जिससे मानव जीवन को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है।

इस सेवा आयोजन में ट्रस्ट के सभी सदस्य, स्वयंसेवक एवं सहयोगी पूरे उत्साह, अनुशासन और समर्पण भाव के साथ उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment