Pages

Wednesday, 21 January 2026

चंडीगढ़ पुलिस ने द्वितीय आल इंडिया हैंडबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच

By 121 News
Chandigarh, Jan.21, 2026:-चंडीगढ़ पुलिस की हैंडबॉल टीम ने सिलीगुड़ी -वेस्ट बंगाल में हुए द्वितीय आल इंडिया हैंडबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली है। चंडीगढ़ पुलिस टीम ने अपने पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम  विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए 54–35 से प्रभावशाली जीत दर्ज की। यह जीत हेड कांस्टेबल रविंदर कुमार के कुशल कप्तानी में हासिल हुई, जिनके नेतृत्व में टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।

एस एस बी द्वारा आयोजित द्वितीय आल इंडिया हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26 टूर्नामेंट के दौरान चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के मध्य पहला मैच खेला गया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच में चंडीगढ़ ने यह जीत हैड कांस्टेबल रविंदर कुमार के कुशल कप्तानी में हासिल की, जिनके नेतृत्व में टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मैच के सर्वाधिक स्कोरर कॉन्स्टेबल अरुण कुमार (ट्रैफिक) रहे। जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment