Pages

Tuesday, 20 January 2026

जे.आर. क्रिकेट एकेडमी बरवाला ने चौथे आर.पी. सिंह मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच जीता

By 121 News
Panchkula,Jan.20, 2026:-जे.आर. क्रिकेट एकेडमी बरवाला ने वाई.ई.सी.सी. एकेडमी, पंचकूला को 7 विकेट से हराकर चौथे आर.पी. सिंह मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का अपना पहला लीग मैच जीत लिया, जो आज ट्राई सिटी इंदरजीत क्रिकेट ग्राउंड में हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित किया गया था।

जे.आर. क्रिकेट एकेडमी, बरवाला के अखिलेश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वाई.ई.सी.सी. एकेडमी, पंचकूला ने 40.3 ओवर में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजय जैन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, पारस ने 35 रन, शुभम वर्मा ने 34 रन, हार्दिक मोंगा ने 26 रन जबकि आरव सेतिया ने 15 रन नाबाद बनाए। गेंदबाजी की तरफ से जे.आर. क्रिकेट एकेडमी, बरवाला के गेंदबाज अखिलेश और रोहित दोनों ने 3-3 विकेट लिए, मन्नत सुखीजा ने 2 विकेट लिए जबकि युवराज ठाकुर और रमन कटारिया दोनों ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में जे.आर. क्रिकेट एकेडमी, बरवाला ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अनमोल कौशिक ने सबसे ज्यादा 68 रन नाबाद बनाए, अनुभव कौशिक ने सिर्फ 29 गेंदों में तेज 58 रन बनाए जबकि रुद्र रावत ने 34 रन नाबाद बनाए। गेंदबाजी की तरफ से वाई.ई.सी.सी. एकेडमी, पंचकूला के गेंदबाज आरव डी सेतिया ने 1 विकेट लिया।

कल एम.एम. क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला वाई.ई.सी.सी. एकेडमी, पंचकूला से होगा और सनराइज क्रिकेट एकेडमी, जीरकपुर का मुकाबला मेन्स कम्युनिटी क्रिकेट टीम, चंडीगढ़ से होगा।

No comments:

Post a Comment