By 121 News
Mohali, Dec.21, 2025:- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मोहाली ने हाल ही में नासा किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीएसआईआर चंडीगढ़ के प्रसिद्ध माइक्रोबायोलॉजिस्ट, वैज्ञानिक विनोद चौधरी ने भाग लेकर कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नासा की अत्याधुनिक तकनीक और अनुसंधान का हाथ‑से‑काम अनुभव तथा परिचय प्रदान करना था। नासा किट छात्रों को अंतरिक्ष अन्वेषण, खगोल विज्ञान और संबंधित स्पेस क्षेत्रों के बारे में खोज और सीखने में सक्षम बनाएंगे।
सीएसआईआर‑आईएमटीईसीएच के सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक, वैज्ञानिक विनोद चौधरी ने स्पेस शिक्षा में युवा दिमागों को प्रेरित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मोहाली को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और छात्रों के बीच स्पेस शिक्षा को प्रोत्साहित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। यह पहल स्कूल के युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ करने की उम्मीद रखती है।
No comments:
Post a Comment