By 121 News
Chandigarh, Dec.19, 2025:-सेक्टर-43 में सरकारी मेडिकल डिस्पेंसरी की शीघ्र स्थापना को लेकर वार्ड संख्या 23 की एरिया पार्षद प्रेमलता ने स्वास्थ्य निदेशक सौरव कुमार अरोड़ा तथा संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज से मुलाकात की। इस पहल को सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
मुलाकात के दौरान पार्षद प्रेमलता ने अधिकारियों को बताया कि सेक्टर-43 व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में एक सरकारी मेडिकल डिस्पेंसरी की स्थापना अत्यंत आवश्यक है।
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने गांव इटावा की डिस्पेंसरी में डे केयर के लिए बेड एवं सभी प्रकार के टेस्ट करवाने के लिए लैबोरेटरी खोलने के लिए अवन डिस्पेंसरी को अपग्रेडेशन करने के लिए अनुरोध किया एवम् आम नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि सेक्टर-43 में मेडिकल डिस्पेंसरी की स्थापना के प्रस्ताव को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
स्वास्थ्य निदेशक सौरव कुमार अरोड़ा एवं संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज ने आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment