Pages

Monday, 27 October 2025

नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल, हरियाणा, एसडब्ल्यूएस क्रिकेट अकादमी, पंचकुला और एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने अपने लीग मैच जीते

By 121 News
Chandigarh, Oct.27, 2025:-नरवाल, करनाल क्रिकेट अकादमी ने आज इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट मैदान पर खेले गए 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी के लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब को 32 रनों से हराकर जीत हासिल की।

 हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार, कल टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में बिहार का पहला लीग मैच दिल्ली से होगा और दूसरा लीग मैच कोलकाता, बंगाल और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। तीसरा लीग मैच इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में क्रिकेट अकादमी नरवाल, करनाल, हरियाणा और एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा के बीच खेला जाएगा और अगला लीग मैच कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट अकादमी नरवाल, करनाल, हरियाणा के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण समारोह शाम 4.30 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में होगा।

 पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल, करनाल, हरियाणा ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। कृष दुबे ने सर्वाधिक 93 रन, हर्षित मान ने 89 रन और अंशुल जसत ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के गेंदबाज कवल नैन सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और 32 रन की शॉर्टफॉल मिली। पर्व प्रशर ने सर्वाधिक 85 रन, नितीश शर्मा ने 42 रन, अभय तिवारी ने 24 रन, विभास यादव ने 22 रन और तेजस ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल, करनाल के गेंदबाज अंशुल जसत ने 4 विकेट लिए जबकि कृष ने 2 विकेट लिए। क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल, हरियाणा के कृष दुबे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 दिन के दूसरे लीग मैच में एस.डब्लू.एस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला, हरियाणा ने सी.डब्लू.एन क्रिकेट अकादमी, पीरमुचला, पंजाब को 38 रनों से हराया। एस.डब्लू.एस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के अग्रीम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस.डब्लू.एस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने 25 ओवर में 201 रन बनाए। अग्रीम ने सर्वाधिक 55 रन बनाए, शुभदीप राजे ने 31 रन बनाए, सुचेंद्र विक्रम सिंह ने 27 रन बनाए जबकि व्योम चौधरी ने 22 रन बनाए। सी.डब्लू.एन क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाज रेयांश गांधी, अंकन लटका, अंशुमान बख्शी और त्रिजल गोयल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सी.डब्लू.एन क्रिकेट अकादमी, पंजाब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए और 38 रनों से हार गई।  त्रिजल गोयल ने सर्वाधिक 28 रन, अत्तर्व बेक्टा ने 27 रन, अंशुमान बख्शी ने 18 रन और अंकन लाटका ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एस.डब्ल्यू.एस. क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के गेंदबाज शुभदीप राजे और गुरवित कौशिक ने 2-2 विकेट लिए।

दिन के तीसरे लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया। एच.के. क्रिकेट अकादमी, पंजाब के पर्व पराशर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। अमित पाल ने सर्वाधिक 88 रन बनाए जबकि शौर्य भारद्वाज ने 70 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए लुधियाना के गेंदबाज अभय तिवारी ने 3 विकेट लिए।

 जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। परव प्रशर ने सर्वाधिक 117 रन बनाए, उन्होंने केवल 59 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए, नितीश शर्मा ने 28 और रेंडी ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए लिबरल्स की ओर से चंडीगढ़ के गेंदबाज विशाल और मनेंद्र दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment