Pages

Thursday, 3 July 2025

पेयजल संकट पर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन: मोटरें खराब, पाइपलाइनें जर्जर, धार्मिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

By 121 News
Chandigarh, July 03, 2025:--आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर रायपुर खुर्द, मौली जागरां, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पिछले कई महीनों से ट्यूबवेल मोटरें खराब पड़ी हैं, पाइपलाइनें टूटी और गंदे पानी से भरी हैं, और ऊँचाई वाले घरों में पानी का दबाव ना के बराबर है। लोग मजबूर होकर ₹500–₹700 खर्च कर निजी टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।

रायपुर खुर्द में समर्पक केंद्र के पास पार्क में लगी मुख्य ट्यूबवेल मोटर पिछले छह महीनों से खराब है। मौली जागरां में शिव मंदिर पार्क के पास स्थित ट्यूबवेल मोटर कई महीनों से खराब पड़ी है। चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में ट्यूबवेल मोटर लंबे समय से खराब है, अब तक कोई मरम्मत नहीं हुई।

जिन क्षेत्रों में जलदबाव और पाइपलाइन की समस्या सबसे ज़्यादा है, उनमें विकास नगर, मौली जागरां में हाउस नंबर 1 से 1500 तक ऊँचाई पर स्थित घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। पलसोरा (सेक्टर 56) में हाउस नंबर 6000 से 6800 (फ्लैट्स) – बेहद कम दबाव। डड्डूमाजरा में हाउस नंबर 800 से 1500 – जलापूर्ति कम और दूषित है।रामदरबार फेज़ 2 में हाउस नंबर 500 से 1300 – लगातार पानी की कमी है।

पार्टी की मुख्य माँगें इस प्रकार हैं:

1. सभी खराब ट्यूबवेल मोटरों की 7 दिनों के भीतर मरम्मत और संचालन।

2. रिसाव और दूषित पाइपलाइनों को बदलकर स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

3. ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जलदबाव बहाल किया जाए।

4. फ़िल्ट्रेशन सिस्टम लगाए जाएं।

5. जल आपूर्ति की नियमित निगरानी और आपात प्रतिक्रिया तंत्र लागू किया जाए।

धार्मिक स्थलों को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने प्रशासन को चेताया। विजयपाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2009 में स्पष्ट आदेश दिया था कि किसी भी धार्मिक स्थल को यूं ही नहीं तोड़ा जाए। पहले नीति बनाई जाए, जिन स्थलों को नियमित करना है, उन्हें किया जाए और उसके बाद ही कोई कार्यवाही हो। उन्होंने बताया कि 2009 के बाद अब तक प्रशासन ने कोई नीति नहीं बनाई है, ऐसे में किसी भी धार्मिक स्थल  चाहे वह किसी भी धर्म का हो  को तोड़ना गलत और असंवैधानिक है। आम आदमी पार्टी धार्मिक स्वतंत्रता और जनभावनाओं के सम्मान की बात करती है।

इस अवसर पर विजयपाल सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षदगण जसविंदर कौर (LOP), अंजू कात्याल, योगेश ढींगरा, हरदीप, प्रेम लता, पूनम, ग्रामीण विंग के प्रधान जग्गा, अनुसूचित जाति विंग के प्रधान देसराज सनावर एवं विजय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में निगम से त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की।

No comments:

Post a Comment