Pages

Wednesday, 9 July 2025

मात्र 6 रुपये की टिकट में अंशु लॉटरी ने बनाया एक और करोड़पति

By 121 News
Zirakpur, July 09, 2025:-- दो कहावतें हैं... एक ये कि इंतजार का फल मीठा होता है और दूसरी कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाडक़र देता है। जी हां, अंशु लॉटरी ने मात्र 6 रुपये की टिकट में रातों रात एक और व्यक्ति की जि़ंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
पंजाब लॉटरी मार्किट में अंशु लॉटरी एजेंसी ज़ीरकपुर का नाम पिछले पांच दशकों से लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुका है। ज्ञात रहे कि गत दिवस अंशु लॉटरी एजेंसी के खरड़ जिला मोहाली स्थित चावला लॉटरी ने गत 6 जुलाई को सिक्किम राज्य के डियर लॉटरी के 6 बजे के ड्रा मे मात्र 6 रुपये वाली टिकट पर 1 करोड़ रुपए का इनाम निकला है।
अंशु लॉटरी ने आम लोगों को लखपति व करोड़पति बनाने मे अपनी अहम भूमिका अदा की है। इस बार मात्र 6 रुपये  में एक अन्य व्यक्ति को करोड़पति बनाकर लोगों के दिलों मे विश्वास को और भी मजबूत किया है। गत 6 जुलाई को सिक्किम राज्य के डियर विक्सन संडे वीकली लॉटरी के ड्रा मे खरड़  के सेलर चावला  लॉटरी द्वारा बेची गयी टिकट में 1 करोड़ का इनाम लगा।
जानकारी सांझा करते हुए अंशु लॉटरी के विजय तनेजा व सुनील तनेजा ने बताया कि सिक्किम राज्य की डियर विक्सन संडे वीकली लाटरी का परिणाम घोषित किया गया जिसमें उनके सेलर चावला लॉटरी  द्वारा बेची गयी टिकट नंबर 95 A 09065 पर 1 करोड़ रुपये का इनाम निकला है।
विजय तनेजा ने बताया कि उनके पास नागालैंड राज्य का डियर रथ यात्रा बम्पर लॉटरी टिकट उपलब्ध है जिसका ड्रा आगामी 19 जुलाई को है और 3 करोड़ का प्रथम पुरस्कार जनता में दिए जाने की गारंटी है।
साथ ही पंजाब राज्य का डियर राखी बम्पर को टिकट भी उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरस्कार 7 करोड़ रखा गया है जो कि पंजाब राज्य लॉटरी इतिहास में पहली बार है जो कि जनता में दिये जाने की गारंटी है। इसका ड्रॉ आगामी 16 अगस्त को निकाला जाएगा । दोनो टिकटों की कीमत 500 रुपये है।  तो देर किस बात की है,  आइए और टिकिट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाएं । हो सकता है अगले करोड़पति या लखपति आप ही हों।

No comments:

Post a Comment