By 121 News
Chandigarh, June 21, 2025:--चंडीगढ़ नगर निगम की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने रामदरबार कॉलोनी में वेंडिंग ज़ोन बनाने की मांग उठायी है।
रामदरबार कॉलोनी के निवासियों की यह शिकायत सही है कि वहाँ से रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाकर IT पार्क भेजा जा रहा है। जबकि उनकी ज़रूरत और ग्राहक रामदरबार में ही हैं। यह समझना ज़रूरी है कि IT पार्क, रामदरबार से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और वहाँ इतनी बड़ी संख्या में ग्राहकों की उपलब्धता नहीं है जितनी रामदरबार कॉलोनी में है, जहाँ लगभग 50,000 की आबादी है।
इससे रेहड़ी-फड़ी वालों को काफी नुकसान है सभी रेहड़ी फड़ी वाले IT पार्क के नाम पर पैसे जमा करवा रहे हैं। रामदरबार के निवासियों को भी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए इन रेहड़ी-फड़ी वालों की आवश्यकता है।
इसलिए, यह उचित होगा कि रामदरबार कॉलोनी में ही वेंडिंग ज़ोन बनाया जाए। इससे रेहड़ी-फड़ी वालों को भी अपना व्यवसाय चलाने में आसानी होगी और रामदरबार के निवासियों को भी सुविधा मिलेगी। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहतर होगा।
जनता की यह मांग बिल्कुल जायज है इसलिए जनहित को देखते हुए आप रामदरबार में ही जोन बना कर रेहड़ी फड़ी वाले को राहत दे
हमने यह बात कमिश्नर को 5 मई को जब रामदरबार आए थे तब भी उनके नोटिस में लाएं थे ।
परन्तु कल सभी को हटाया गया हम इसका विरोध करते है ओर जल्दी ही समस्या का समाधान चाहते हैं ।
No comments:
Post a Comment