By 121 News
Chandigarh, June 18, 2025:-विश्व हिंदू परिषद पंजाब प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश राणा ने आज चंडीगढ़ महापौर से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि शहर में स्थित मंदिरों को यथा स्थिति में रखा जाए और निगम द्वारा इन मंदिरों के लिए एक समाधान निकाला जाए। महापौर ने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक मंदिरों के ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई न हो।
इस मुलाकात में सुरेश राणा ने महापौर को बताया कि चंडीगढ़ में स्थित मंदिरों की कमेटियां जमीन के पैसे देने के लिए तैयार हैं और वे नहीं चाहतीं कि उनके धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस से चंडीगढ़ नगर निगम के पास भी अतिरिक्त आय का स्रोत बन जाएगा और सनातन धर्म आस्था के प्रतीक मंदिरों का भी स्थाई समाधान हो जाएगा।महापौर ने पहले ही कल राम दरबार,मौली जागरण, सेक्टर 45 और अन्य स्थानों पर धार्मिक स्थलों को तोड़ने से रुकवा दिया था, जिसके लिए सुरेश राणा ने उनका आभार जताया।
इस अवसर पर अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि जिस में विशेष रूप से चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा,रामदरबार प्राचीन शिव मंदिर प्रधान विक्की शेरा,सुरजीत फौजी सदगुरु कबीर महासभा अध्यक्ष चंडीगढ़, बिहिप गऊ रक्षा प्रमुख जितेंद्र कालरा , प्रधान सौरव, त्रिपाठी, राकेश चौधरी,द्विजेन्द्र डोगरा, हरजिंदर सिंह, राजेंद्र दलाल ,महेंद्र ठाकुर ,नरेश शर्मा, अश्विनी शर्मा,आशीष वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment