Pages

Friday, 20 June 2025

सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में राशन कार्ड एवं पीएम विश्वकर्म योजना जागरूकता शिविर का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, June 20, 2025:--सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व वार्ड नम्बर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी के मार्गदर्शन में नए राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्म योजना, डाकखाने की सुविधा नए खाता खोलने, पुलिस जन जागरूक शिवर के प्रति वार्डवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से  विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक लगाया गया। 

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने जागरूकता शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का आयोजन आम जनता के लिए नए राशन कार्ड बनाने,  आत्मनिर्भर पीएम विश्वकर्म योजना सहित कौशल विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था।  उन्होनें बताया कि इस शिविर में भारी संख्या में शामिल होकर लोगो ने योजनाओं विस्तृत जानकारी प्राप्त की और इनका लाभ उठाया । शिविर में नए राशन कार्ड, बैंक खाता खोलने, पीएम विश्वकर्म योजना, कौशल विकास योजनाएं और अन्य कई योजनाओं को लेकर लगाया गया था। डाकखाने की तरफ से आरडी अकाउंट, सेविंग अकाउंट, एवं सुकन्या योजना का लोगों ने लाभ उठाया। उसके साथ ही आयुष्मान भारत की तरफ से लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिन लोगों के खाते नहीं थे,तो आधार कार्ड से लिंक करा कर नए खाते खोले गए और रुकी हुई पेंशन के तमाम मुद्दे साथ-साथ हल किए गए। विश्वकर्म योजना में आज लोगों का पंजीकरण किया गया। इसके साथ उनको बताया गया कि उनकी पांच दिन की स्किल ट्रेनिंग होगी और साथ में आपको प्रत्येक दिन ₹500 दिया जाएगा और 15000/- की टूल किट का सामान साथ-साथ दिया जाएगा। इसके बाद उनका पीएम विश्वकर्म योजना का कार्ड बन जाएगा और वह लोग 1 लाख से 3 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जोकि सिर्फ मात्र 5% ब्याज पर लोगों को उपलब्ध किया जाएगा। जसवीर सिंह बंटी ने बताया कि लोगों को राशन कार्ड संबंधी सब्सिडी ना मिलना, नए राशन कार्ड बनाने को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कतें आ रही थी। मगर यह विशेष शिविर लगाकर लोगों की आ रही राशन कार्ड की समस्याएं, नए बैंक खाता और कई तरह की योजनाएं का एक ही छत के नीचे लोगों को लाभ मिला।

उसके साथ ही समावेश चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ए  एस आई राजेश कुमार ने बताया कि अगर आपको कभी कोई दिक्कत-प्रॉब्लम पेश आती है, तो आप कभी भी हमें कॉल कर सकते हैं। पुलिस विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा। वहीं  सीनियर सिटीजन के प्रति भी विभाग सदैव पूरी तरह से अलर्ट रहता है, तथा समय समय पर घर-घर जाकर उनको आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त करता रहता है।

No comments:

Post a Comment