Pages

Tuesday, 27 May 2025

नैक्सस एलांते में शुरू हुआ 'डेनिम एंड स्नीकर फेस्ट' – स्टाइल, शॉपिंग और ऑफर्स का धमाका

By 121 News
Chandigarh, May 27, 2025:-- गर्मियों की छुट्टियों और कॉलेज सीज़न की तैयारियों के बीच, चंडीगढ़ का प्रमुख लाइफस्टाइल मॉल नैक्सस एलांते लेकर आया है एक शानदार मौका – 'डेनिम एंड स्नीकर फेस्ट', जो 15 मई से 15 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस एक महीने चलने वाले फेस्टिवल में दुनियाभर के मशहूर ब्रांड्स जैसे टॉमी हिलफिगर, डीज़ल, लीवाइस, जैक एंड जोन्स, लाइफस्टाइल, शॉपर्स स्टॉप, प्यूमा, स्केचर्स, एज़िक्स, एडीडास, एल्डो और स्ट्राइड के लेटेस्ट डेनिम और स्नीकर कलेक्शन देखने को मिलेंगे। यहां हर उम्र और पसंद के लिए कुछ खास मौजूद है।

यह फेस्ट छुट्टियों के मौसम और स्कूल-कॉलेज के दोबारा खुलने से पहले का एक परफेक्ट मौका है, जब फैशनप्रेमी अपने वॉर्डरोब को नया अंदाज़ दे सकते हैं।

इस फेस्टिवल की खास बात हैं यहां चल रहे शॉप एंड विन प्रतियोगिताएं, स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स और एक्साइटिंग गिफ्ट्स हैं, जो आपकी हर शॉपिंग को खास और यादगार बना देंगे ।

No comments:

Post a Comment